रक्षा मंत्रालय

एयर मार्शल आर जे डकवर्थ ने वायुसेना मुख्यालय वायु भवन में एओपी का पदभार संभाला

Posted On: 01 OCT 2020 9:16PM by PIB Delhi

एयर मार्शल आर जे डकवर्थ ने 01 अक्टूबर, 20 को भारतीय वायुसेना मुख्यालय वायु भवन में कार्मिक प्रभारी वायु अधिकारी के रूप में पदभार संभाल लिया। 29 मई, 1983 को एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में उनकी नियुक्ति हुई थी। लगभग 38 वर्षों के अपने विशिष्ट कैरियर में, एक वायु अधिकारी के रूप में उन्होंने भारतीय वायुसेना के दस्ते में शामिल कई प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए। उन्हें मिग-21 और मिग-29 लड़ाकू विमानों की परिचालन उड़ान सहित 3000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है।

वायुसेना में अपने शानदार कैरियर के दौरान, वायु अधिकारी ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार संभाला। वह एक सीमावर्ती लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमांडिंग अधिकारी रहे हैं और उन्होंने एक प्रमुख फाइटर बेस की भी कमान संभाली है। एयर वाइस मार्शल के रूप में, उन्होंने हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस सर्विसेज में असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (टेक्निकल इंटेलिजेंस), हेडक्वार्टर सेंट्रल एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग एडवांस, सदर्न एयर कमांड में एयर डिफेंस कमांडर के तौर पर अपनी सेवाऐं प्रदान की है। एक एयर मार्शल के रूप में, उन्हें सेंट्रल एयर कमांड के वरिष्ठ वायु कार्मिक अधिकारी के तौर पर भी नियुक्त किया गया। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पूर्व, वह पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ वायु कार्मिक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। एयर मार्शल डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के भूतपूर्व छात्र भी रह चुके हैं।

उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए, वर्ष 2008 में एयर मार्शल को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

****

एमजी/एएम/एसएस/डीए


(Release ID: 1660928) Visitor Counter : 199


Read this release in: English , Urdu , Manipuri