युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
भारतीय खेल प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण ओलंपिक संभावितों के लिए प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दी; राष्ट्रीय निशानेबाज़ी दल के लिए कर्णी सिंह शूटिंग रेंज खोला
64 अतिरिक्त निशानेबाजों को गोला-बारूद और लक्ष्य का खर्च सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा
प्रविष्टि तिथि:
01 OCT 2020 5:26PM by PIB Delhi
भारतीय खेल प्राधिकरण ने नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय निशानेबाजों के दल के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं को 05 अक्टूबर, 2020 से खोलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। 64 अतिरिक्त निशानेबाजों के लिए गोला-बारूद और लक्ष्य का खर्च सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ (एनआरएआई) के महत्वपूर्ण समूह और विकासशील समूह तथा खेलो इंडिया के निशानेबाजों के लिए नई दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (केएसएसआर) पहले ही खोल दिया था।
भारतीय खेल प्राधिकरण ओलंपिक की तैयारी करने वाले निशानेबाजों के लिए एक समर्पित शिविर की आवश्यकता को भी समझता है और रायफल संघ के कोर समूह के ओलंपिक खेलों के संभावित के रूप में चुने गए निशानेबाज़ों के लिए प्रशिक्षण शिविर के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुआ है।
हालांकि, कोविड-19 महामारी की मौजूदा असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए, सभी सम्बद्ध पक्षों के साथ परामर्श के बाद प्रशिक्षण शिविर का विवरण तैयार किया गया है। 7 दिनों की वर्तमान संगरोध आवश्यकताओं के मद्देनजर, विशेषकर जब निशानेबाज़ या सहायक कर्मचारी देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा कर रहे हों, तो शॉटगन के लिए 10 दिनों का एक छोटा शिविर आयोजित करना विवेकपूर्ण नहीं माना जाता। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - एनसीआर के निवासी निशानेबाजों के साथ साथ साथ होटल में ठहरे निशानेबाज़ों के लिए संगरोध प्रक्रिया लागू करने के उपायों पर काम किया जा रहा है।
*******
एमजी/एएम/एमकेएस/डीए
(रिलीज़ आईडी: 1660884)
आगंतुक पटल : 173