महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह का आयोजन किया गया


पोषण माह 2020 के दौरान गंभीर रूप से कुपोषित शिशुओं की पहचान,

उनके प्रबंधन और पोषण उद्यानों के रोपण जैसी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया

Posted On: 30 SEP 2020 8:26PM by PIB Delhi

इस वर्ष 7 से 30 सितंबर तक मनाए गए तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह आज वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस पोषण अभियान में प्रमुख मंत्रालय होने के नाते राष्ट्रीय, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों, जिलों और जमीनी स्तर पर सहभागी मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर पोषण माह उत्सव में समन्वय स्थापित किया। पोषण माह के दौरान गंभीर रूप से कुपोषित (एसएएम) शिशुओं की पहचान, उनके प्रबंधन और पोषण वाटिका-पोषण उद्यानों के रोपण जैसी गतिविधियों के साथ-साथ प्रारंभिक रूप से स्तनपान के महत्व के संबंध में जागरूकता जगाने, जीवन के शुरूआती 1000 दिनों के दौरान अच्छे पोषण की आवश्यकता, युवा महिलाओं और बच्चों में खून की कमी को कम करने के उपायों आदि पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।

इस अवसर को मनाने के लिए आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पोषण माह के उत्सव के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा हालाकि कोविड महामारी के कारण मातृ और बाल पोषण को प्रोत्साहन देने, विकास निगरानी और कुपोषण का पता लगाने जैसे कार्यक्षेत्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, किन्तु अग्रणी कार्मिकों ने इस चुनौतीपूर्ण समय में न केवल आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के अवसरों में वृद्धि की है, बल्कि पोषण माह 2020 का भी सफलतापूर्वक आयोजन भी किया है। उन्होंने कहा कि माननीय 'प्रधानमंत्री ने निरंतर अच्छा पोषण और स्वास्थ्य बनाए रखने के महत्व के साथ-साथ स्थानीय आहारों के सेवन से इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस बिन्दु पर जोर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुषोषित भारत के अभियान को साकार करने के प्रयास पोषण माह के पश्चात भी उसी गति से जारी रहेंगे।

इससे पूर्व, भारत सरकार के महिला और बाल विकास सचिव, श्री राम मोहन मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तरों पर नागरिकों, सरकारी विभागों और सामाजिक संगठनों के योगदान की आवश्यकता है। उन्होंने संपूर्ण माह के दौरान विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों द्वारा दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए केंद्रीय वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पोषण माह की गतिविधियाँ अभी एक शुभारंभ हैं और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, विद्यालय शिक्षा विभाग जैसे विभिन्न केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात और मिजोरम के प्रतिनिधियों ने पोषण माह 2020 के दौरान उनके द्वारा संचालित गतिविधियों की संक्षिप्त रूप से जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास संयुक्त सचिव, श्रीमती आस्था एस. खटवानी ने पोषण माह 2020 के दौरान की गई गतिविधियों और पहलों पर एक प्रस्तुति दी।

 

***

एमजी/एएम/एसएस/डीए



(Release ID: 1660568) Visitor Counter : 271


Read this release in: Telugu , Manipuri , English , Punjabi