भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने ब्रुकफील्ड प्राइवेट कैपिटल (डीआईएफसी) लिमिटेड द्वारा आरएमजेड ग्रुप की कुछ रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और कोवर्क्स  में 100% इक्विटी शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 29 SEP 2020 7:54PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत ब्रुकफील्ड प्राइवेट कैपिटल (डीआईएफसी) लिमिटेड द्वारा आरएमजेड ग्रुप की कुछ रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और कोवर्क्स  में 100% इक्विटी शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

अधिग्रहण करने वाली इकाई, ब्रुकफील्ड प्राइवेट कैपिटल (डीआईएफसी) लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक नवगठित कंपनी होगी।

अधिग्रहण की जाने वाली रियल एस्टेट परियोजनाएं, वाणिज्यिक रूप में रियल एस्टेट को पट्टे पर देने के व्यवसाय से संबंधित है। ये परियोजनाएं, आरएमजेड इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, आरएमजेड गैलरिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आरएमजेड नार्थ स्टार प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, आरएमजेड इकोवर्ल्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और आरएमजेड अजुरे प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत हैं।

कोवर्क्स, सह-कार्यशील (को वर्किंग) स्पेसेस के रूप में डेस्क / सीटें प्रदान करने के व्यवसाय में कार्यरत है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

***.*

एमजी/एएम/जेके/एसएस            



(Release ID: 1660253) Visitor Counter : 142


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu