रक्षा मंत्रालय

भारत-चीन के वरिष्ठ कमांडरों के बीच 6वें दौर की हुई बैठक की संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति

Posted On: 22 SEP 2020 9:46PM by PIB Delhi

भारतीय और चीनी वरिष्ठ कमांडरों के बीच 21 सितंबर को सैन्य कमांडर-स्तर के 6वें दौर की बैठक का आयोजन किया गया। दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में एलएसी के साथ स्थिति को स्थिर करने को लेकर स्पष्ट तरीके से विचार विमर्श किया। दोनों देशों के नेता महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, जमीन पर संचार को मजबूत करने, गलतफहमी और उससे बचने, मोर्चे पर और अधिक सैनिकों को न भेजने, जमीन पर एकतरफा स्थिति को बदलने से परहेज करने पर सहमत हुए। साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचना है जिससे ऐसी परिस्थितियां बनती हैं जो स्थिति को जटिल बना सकती हैं। दोनों पक्ष जल्द से जल्द सैन्य कमांडर-स्तरीय बैठक के 7वें दौर को आयोजित करने, जमीन पर समस्याओं को ठीक से हल करने के लिए व्यावहारिक उपाय करने, और संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर सहमत हुए।

*****

 

एमजी/एएम/वीएस/डीए



(Release ID: 1658355) Visitor Counter : 176


Read this release in: English , Urdu , Marathi