रक्षा मंत्रालय

राष्ट्रपति ने सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों के लिए 84 वीरता पुरस्कारों और अन्य सम्मानों की मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 14 AUG 2020 5:28PM by PIB Delhi

सशस्त्र बलों सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने सशस्त्र बलों के कार्मिकों और अर्द्धसैनिक बलों के सदस्यों के लिए 84 पुरस्कारों और अन्य सम्मानों को मंजूरी दी है। इन पुरस्कारों में एक कीर्ति चक्र, 9 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना मेडल (वीरता), 60 सेना मेडल(वीरता), 4 नौसेना मेडल (वीरता), 5 वायु सेना मेडल (वीरता) शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने विभिन्न सैनिक कार्रवाइयों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेना के कार्मिकों के लिए 19 मेंशन-इन-डिस्पैच की भी मंजूरी दी है, जिसमें ऑपरेशन मेघदूतऔर 'ऑपरेशन रक्षक' के लिए 8 मरणोपरांत शामिल है।

पुरस्कृत कार्मिकों के नाम की सूची देखें।

****

एमजी/एएम/केजे


(रिलीज़ आईडी: 1645878) आगंतुक पटल : 434
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil , Telugu