रक्षा मंत्रालय
भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम जिला प्रशासन को इन-हाउस पोर्टेबल मल्टीफिटेड ऑक्सीजन मेनीफोल्ड
प्रविष्टि तिथि:
12 APR 2020 6:44PM by PIB Delhi
नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम द्वारा डिजाइन और निर्मित 'पोर्टेबल मल्टीफील्ड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड’, विशाखापत्तनम के कलेक्टर वी. विनय चंद को 9 अप्रैल कोरियर श्रीकुमार नायर, एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नेवल डॉकयार्ड, रियर एडमिरल सीएस नायडू, कमांड मेडिकल ऑफिसर की उपस्थिति में सौंपी गई थी। इस दौरान पूर्वी नौसेना कमान और डॉ पीवी सुधाकर प्रिंसिपल आंध्र मेडिकल कॉलेज मौजूद थे। संपूर्ण सेट अप में एक औद्योगिक 6-वे रेडियल हेडर का उपयोग किया गया है ताकि एक ब़ड़े आकार का ऑक्सीजन बोतल से छह रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके। इस तरह के पांच सेट जिला कलेक्टर को सौंपे गए हैं जबकि बाकी बचे 20 सेट अगले दो सप्ताह में मुहैया कराए जाएंगे।
***
एएम/वीएस
(रिलीज़ आईडी: 1613739)
आगंतुक पटल : 227