श्रम और रोजगार मंत्रालय

संसदीय स्थायी समिति ने व्‍यावसायिक सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कार्यस्‍थल स्थिति विधेयक  संहिता, 2019 पर सुझाव आमंत्रित किए हैं

प्रविष्टि तिथि: 07 NOV 2019 5:45PM by PIB Delhi

लोकसभा में पेश किए गए व्‍यावसायिक सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कार्यस्‍थल स्थिति विधेयक  संहिता, 2019 को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा श्री भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली श्रम पर स्थायी समिति के पास जांच और रिपोर्ट करने के लिए भेजा गया है। समिति ने आम जनता और विशेष रूप से गैर सरकारी संगठनों / विशेषज्ञों / हितधारकों और संस्थानों से विचार / सुझाव युक्त ज्ञापन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।

समिति के समक्ष लिखित ज्ञापन / सुझाव प्रस्तुत करने और मौखिक साक्ष्य देने की प्रक्रिया हमारी वेबसाइट https://www.loksabha.nic.in under the link ‘Committees’ Press Release  के तहत देखी जा सकती है।

 

***

आरकेमीणा/आरएनएम/एएम/आईपीएस/सीसी – 4071


(रिलीज़ आईडी: 1590979) आगंतुक पटल : 225
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Bengali , Malayalam