रक्षा मंत्रालय

 एसयू-30 एमकेआई से हवा से-हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण

Posted On: 17 SEP 2019 3:14PM by PIB Delhi

ओडिशा समुद्रतट पर 16 सितम्बर, 2019 को एसयू-30 एमकेआई से हवा-से-हवा-में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण के लिए आज एमयू-30 एमकेआई से मिसाइल को लांच किया गया। मिसाइल ने हवा में लक्ष्य पर सटीक वार किया। इससे स्वदेशी हवा-से-हवा-में मार करने वाली मिसाइल की क्षमता प्रदर्शित हुई।

 

तय मानकों के आधार पर मिशन का प्रोफाइल तैयार किया गया। विभिन्न रडार, सेंसर और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) ने मिसाइल पर नजर बनाए रखी और लक्ष्य को मार गिराने की पुष्टि की।

रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ तथा वायुसेना की टीम को बधाई दी।  

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/जेके/डीएस – 3065    

   



(Release ID: 1585298) Visitor Counter : 436