रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन के देशों की सशस्‍त्र सेनाओ के लिए जैव-आतंकवाद को नया खतरा बताया और उनसे युद्ध क्षेत्र की नयी प्रौद्योगिकी से उत्‍पन्‍न खतरों से निबटने के लिए प्रभावी तरीके ढ़ूंढ़ने का आह्वान किया


रक्षा मंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के भारत द्वारा आयोजित पहले सैन्‍य चिकित्‍सा सम्‍मेलन का उद्घाटन किया

Posted On: 12 SEP 2019 3:07PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्‍य देशों की सैन्‍य चिकित्‍सा सेवाओं (एएफएमएस) से युद्ध क्षेत्र की नई प्रौद्योगिकी से पैदा हुए खतरों से प्रभावी तरीके से निपटने के उपाय तलाशने को कहा है। शंघाई सहयोग संगठन के पहले सैन्‍य चिकित्‍सा सम्‍मेलन का आज यहां उद्घाटन करने के अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि युद्ध के परमाणु, रासायनिक और जैविक तरीके सेना की मौजूदा चुनौतियों को और जटिल बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ऐसे में एएफएमएस की इन चुनौतियों की पहचान करने, मानवों द्वारा इन्‍हें सहने की सीमाओं को परिभाषित करने तथा मानव स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले इसके  दुष्‍प्रभावों को कम करने के बारे में सुझाव देने में बड़ी भूमिका है।

 रक्षा मंत्री ने जैव आतंकवाद को आज के समय दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताते हुए इससे निपटने के लिए क्षमता विकास के महत्‍व को रेखांकित किया। उन्‍होंने जैव आतंकवाद को एक संक्रामक रोग बताते हुए कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए सशस्‍त्र सेनाओं को सबसे अधिक तैयारी करनी होगी।

श्री सिंह ने एएफएमएस से कहा कि इन खतरों से हताहत प्रबंधन रणनीतियों के संबंध में एक स्पष्ट, प्रभावी और पूर्वाभ्यास वाले प्रोटोकॉल बनाएं। उन्होंने कहा, “प्रोटोकॉल और रणनीतियां बनाते वक्‍त केवल परिचालन वातावरण और संचालन की प्रकृति ही नहीं बल्कि इसके साथ ही एएफएमएस की क्षमताओं का भी ध्‍यान रखना होगा।

रक्षा मंत्री ने संगठन के सदस्‍य देशों के बीच प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सहयोग बनाए रखने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे अंतरराष्‍ट्रीय सीमाओें से परे जाकर भी जरूरत पड़ने पर समय रहते सहायता पहुंचाई जा सकेगी। उन्‍होंने कहा कि बड़ी आपदाओं से होने वाले नुकसान कई बार उस देश के संसाधनों और सहायता उपायों की क्षमताओं से ज्‍यादा हो सकते हैं। ऐसे में सशस्‍त्र सेनाओं की चिकित्‍सा सेवाएं बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।

श्री राजनाथ सिंह ने रोगियों की सुरक्षा को और मजबूत बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि रोगियों की सुरक्षा के बारे में जागरुकता लाए जाने की जरूरत है जिससे सैन्‍य चिकित्‍सा सेवाएं ज्‍यादा प्रभावी तरीके से काम कर पाएंगी। उन्‍होंने कहा कि रोगियों की सुरक्षा उनकी बीमारियों की सही पहचान करने और उसके अनुरूप दवा देने तक सीमित नहीं होनी चाहिए। रोगियों को सही इलाज के लिए सही दवा देने की प्रक्रिया भी महत्‍वपूर्ण है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि एससीओ एक तरह से दुनिया के पूर्वी हिस्‍से का एक बड़ा गठबंधन है। ऐशिया प्रशांत क्षेत्र में इसके केंद्रित होने से यह इस क्षेत्र का एक बुनियादी सुरक्षा स्‍तंभ साबित हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि आबादी और भौगोलिक क्षेत्र के नजरिये से एससीओ दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन है। एससीए के सदस्‍य देशों का दुनिया के 42 प्रतिशत भू‍-भाग पर कब्‍जा है। दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी इन्‍हीं देशों में रहती है और ये दुनिया के सकल घरेलू उत्‍पाद में 20 प्रतिशत का योगदान करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि भारत एससीओ के साथ सकारात्‍मक सहयोग कर रहा है। उसने रूस के एक्‍स पीस मिशन में काफी सक्रियता के साथ भाग लिया था। इस समय भी रूस में आयोजित एक्‍स सेंटर, 2019 में एक भारतीय दल इसमें हिस्‍सा ले रहा है। इसके अलावा एससीओ के सदस्‍य देशों के बीच नियमित रूप से संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास किया जाता है जिसका उद्देश्‍य आतंकवाद और अन्‍य बाहरी खतरों से निपटने के लिए परस्‍पर सहयोग को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर एकीकृत सैन्‍य कमान के अध्‍यक्ष तथा वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि युद्ध तकनीक में नई प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल से युद्ध में हताहतों की संख्‍या बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में यह जरूरी है कि एएफएमएस युद्ध की नई तकनीक के अनुरूप खुद को भलीभांति ढाल सके। उन्‍होंने कहा कि दुनिया के ज्‍यादातर देश एक समान खतरों का सामना कर रहे हैं।

एकीकृत रक्षा स्टाफ के अध्यक्ष, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. राजेश्वर ने कहा कि भारत ने सम्मेलन की मेजबानी करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि सेना के जवानों की शारीरिक क्षमता को सही बनाए रखना एक सैनिक की प्रभावशीलता और दक्षता को बनाए रखने में आरोग्‍य एक महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि सहकारिता को बढ़ाने और क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता है ताकि सभी देशों के समक्ष मौजूद आम चुनौतियों को मिलकर दूर किया जा सके।

एससीओ के मौजूदा अध्यक्ष, रूस के मेजर जनरल क्रेन्युको पावे येवगेनीयेविच ने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन से सैन्य चिकित्सा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को काफी बढ़ावा मिलेगा।

एएफएमएस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी, उप-मुख्य एकीकृत रक्षा सेवा (चिकित्सा) एयर मार्शल राकेश कुमार रान्याल, एससीओ सदस्य राज्यों के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

********

 

 

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एमएस/एनआर– 2984

 


(Release ID: 1584869) Visitor Counter : 332


Read this release in: English , Urdu , Bengali