कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

एसीसी ने श्री अजय कुमार भल्‍ला को गृह सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी

Posted On: 22 AUG 2019 2:15PM by PIB Delhi

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री अजय कुमार भल्‍ला, आईएएस (असम-मेघालय:1984), विशेष कार्य अधिकारी, गृह मंत्रालय को गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। वे श्री राजीव गाबा, आईएएस (झारखंड : 1982) का स्‍थान लेंगे।

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/जेके/जीआरएस – 2577     


(Release ID: 1582615) Visitor Counter : 295
Read this release in: English , Gujarati , Urdu , Punjabi