कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने कंपनी विलय के संबंध में ‘नियत तिथि’और ‘अधिग्रहण तिथि’से जुड़ी शंकाएं दूर करने के लिए सर्कुलर जारी किया

Posted On: 21 AUG 2019 5:23PM by PIB Delhi

कंपनी कार्य मंत्रालय ने आज एक सर्कुलर जारी कर कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 232 (6) के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण जारी किया। इस धारा में विलय और एकीकरण की योजना में एक ‘नियत तिथि’दर्ज करने की आवश्‍यकता का उल्‍लेख किया गया है, जो विलय/एकीकरण की प्रभावी तिथि भी होगी।

कुछ हलकों में इस आशय की राय व्‍यक्‍त की जा रही थी कि योजना में उल्‍लेख की जाने वाली ‘नियत तिथि’सदैव ही एक निश्चित कैलेंडर तारीख होनी चाहिए, क्‍योंकि इस वजह से कंपनियों को अपनी कारोबारी जरूरतों, वैधानिक आवश्‍यकताओं की पूर्ति करने जैसे कि क्षेत्रवार नियामकों से लाइसेंस प्राप्‍त करने इत्‍यादि के आधार पर अपने विलय को किसी भावी तिथि से प्रभावी करने में दिक्‍कतें आती रही थी। इसके अलावा, इंडएएस 103 (कारोबारी विलय) के लिए भी स्‍पष्‍टीकरण देने की जरूरत थी, क्‍योंकि यह लेखांकन से जुड़ी हुई है और इसमें ‘अधिग्रहण तिथि’ का उपयोग एक ऐसी तारीख के रूप में किया जाता है, जब कोई अधिग्रहणकर्ता किसी कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में बाकायदा ले लेता है।

सर्कुलर में यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि कंपनियां किसी विशेष आयोजन के आधार पर विलय/एकीकरण की ऐसी ‘नियत तिथि’का चयन कर सकती हैं, जो कंपनियों के बीच विलय के लिए प्रासंगिक है। इससे संबंधित कंपनियां तब तक स्‍वतंत्र रूप से काम कर सकेंगी, जब तक कि इस तरह का आयोजन वास्‍तव में नहीं हो जाता है। सर्कुलर में यह भी स्‍पष्‍ट किया गया है कि धारा 232(6) में प्रयुक्‍त ‘नियत तिथि’को ही कंपनी विलय से संबंधित ‘इंडएएस 103’ मानक के अनुरूप रहने के उद्देश्‍य से ‘अधिग्रहण तिथि’ माना जाएगा।

इस स्‍पष्‍टीकरण से विलय/एकीकरण की ‘नियत तिथि’ तय करने के तौर-तरीकों में एकरूपता  सुनिश्चित होगी। इतना ही नहीं, इस स्‍पष्‍टीकरण से ‘कारोबार में और ज्‍यादा सुगमता’ सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/आरआरएस/जीआरएस2563



 

 


(Release ID: 1582545) Visitor Counter : 336
Read this release in: English , Urdu , Punjabi