सूचना और प्रसारण मंत्रालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष श्री जॉन बैले के साथ विशेष संवादमूलक सत्र का आयोजन करेगा



संवादमूलक सत्र 28 मई को सिरी फोर्ट में आयोजित किया जाएगा

Posted On: 26 MAY 2019 1:02PM by PIB Delhi

सहयोग की संभावनाएं तलाशने की एक प्रमुख पहल के रूप में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष श्री जॉन बैले के साथ 28 मई को नई दिल्ली के सिरी फोर्ट में विशेष संवादमूलक सत्र का आयोजन करेगा।

यह संवादमूलक सत्र न केवल ऑस्कर के विचार संचालन में अंतरदृष्टि डालेगा बल्कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख हितधारकों के लिए जानकारी वर्धक भी होगा। यह न केवल अत्याधुनिक फिल्मांकन तकनीकों के शिल्प के पीछे की बारीक परतों पर प्रकाश डालेगा बल्कि विश्व स्तरीय कंटेंट सृजित करने को लेकर हितधारकों के बीच एक समझ का विकास करने में में भी सहायता करेगा।

श्री बैले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अमित खरे के साथ परस्पर बातचीत भी करेंगे। यह बातचीत मंत्रालय के लिए भारत में विदेशी फिल्मकारों को दी जाने वाली वित्तीय प्रोत्साहन सहायता, फिल्म प्रमाणन कार्यालय के तहत वेब पोर्टल के जरिए भारत में फिल्मांकन के लिए सिंगल विंडो सहायता तंत्र, फिल्मों के सह-निर्माण के वित्त पोषण एवं दुनियाभर में छोटे शहरों में एकल स्क्रीन थिएटर पर और प्रकाश डालेगी।

भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) के 47वें संस्करण में विश्व विख्यात सिनोमेटोग्राफर श्री रोबॉर्ट योमैन एवं एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज के विख्यात फिल्म संपादक श्री एलन हेम ने अपने संबंधित क्षेत्रों में मास्टर क्लास आयोजित की थी। यह संवाद मूलक सत्र समारोह के दायरे  को और अधिक बढ़ाने तथा आईएफएफआई के स्वर्ण जयंती संस्करण, जिसका आयोजन नवम्बर 2019 में गोवा में किया जाएगा, के लिए एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाशने का अवसर भी प्रस्तुत करता है।

जॉन बैले की संक्षिप्त रूपरेखा

जॉनव बैले अकेडमी के प्रेसीडेंट का पद सुशोभित करने वाले पहले सिनोमेटोग्राफर हैं। उनकी कृतियों में ऑडिनरी पीपुल, अमेरिकन गिगोलो, द बिग चिले, ग्राउंड हॉग डे, एज गुड एज इट गेट्स, द एनिवर्सरी पार्टी, द वे वे बैक और ए वॉक इन द वूड्स शामिल हैं। एक सिनोमेटोग्राफर के रूप में वह निदेशक पॉल श्रैडर, लॉरेंस कैश डेंग, माइकल एप्टेड एवं केन क्वापिस के साथ अपने गठबंधन के लिए जाने जाते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pic1C1KR.jpg

1985 में, बैले ने मिशिमाः ए लाइफ इन फोर चैप्टर्स के साथ कैन्स फिल्म फेस्टिबल बेस्ट आर्टिस्टिक कंट्रयूब्यूशन अवार्ड साझा किया। उन्हें टफ गाइज डोन्ट डान्स के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी का इंडिपेंडेंट स्पीरिट अवार्ड तथा फॉरएवर माइंड के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनोमेटोग्राफी का कैमेरीमेज गोल्डन फ्रॉग अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। 2015 में, अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिनोमेटोग्राफर्स ने उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया।

******

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एसकेजे/डीसी–1289



(Release ID: 1572623) Visitor Counter : 486


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Bengali