रक्षा मंत्रालय

डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक किया ‘अभ्यास’ उड़ान का परीक्षण

प्रविष्टि तिथि: 13 MAY 2019 7:55PM by PIB Delhi

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज ओडिशा स्थित चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र ‘अभ्यास’- हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (हीट) उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस उड़ान की विभिन्न रडारों एवं इलेक्ट्रो-ऑप्टिक प्रणाली के जरिए निगरानी की और इसने स्वत: दिशा निर्धारित करने के अपने प्रदर्शन को साबित किया है।

'अभ्यास' एक छोटे गैस टरबाइन इंजन पर काम करता है और यह अपने नेविगेशन और दिशा निर्देश के लिए स्वदेशी रूप से विकसित एमईएमएस आधारित नेविगेशन प्रणाली का उपयोग करता है। यह एक बेहतरीन एयरक्राफ्ट है जो नवीन तकनीक का उदाहरण है और देश की रक्षा प्रणाली को मजबूती देगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Abhyas2GJK.jpg

  

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/केजे


(रिलीज़ आईडी: 1571958) आगंतुक पटल : 406
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Marathi , Bengali