मंत्रिमण्‍डल

केन्‍दीय मंत्रिमंडल द्वारा वस्‍त्र उद्योग की मदद के लिए राज्‍य और केन्‍द्रीय करों में रियायत को मंजूरी

Posted On: 07 MAR 2019 2:39PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्‍त्र उद्योग को मदद पहुंचाने के लिए राज्‍य और केन्‍द्रीय करों में रियायत देने की योजना को मंजूरी दे दी है। इससे परिधानों और मेडअप्‍स के निर्यात पर लगने वाले शुल्‍क को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा सकेंगे।

विवरण:

वर्तमान में परिधानों और मेडअप्‍स को राज्‍यों की ओर से लगाए जाने वाले शुल्‍क से रियायत की येाजना का लाभ मिल रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर निर्यात के नाम पर उनपर राज्‍य तथा केन्‍द्र सरकार की ओर से कई तरह के कर लगाए जाते हैं। मंत्रिमंडल के आज के फैसले में परिधान और मेडअप्‍स क्षेत्र को इन करों में रियायत देने का प्रावधान किया गया है। देश के वस्‍त्र निर्यात में परिधान और मेउअप्‍स की हिस्‍सेदारी करीब 56 प्रतिशत है।

करों और शुल्‍कों से रियायत की व्‍यवस्‍था अधिसूचित दरों पर सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के जरिए उपलबध करायी जाएगी।

लाभ:

प्रस्‍तावित उपायों से वस्‍त्र उद्योग के ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी बनने की संभावना है। इससे परिधानों और मेडअप्‍स के निर्यात पर राज्‍यों  और केन्‍द्र की ओर से लगाए जाने वाले करों और शुल्‍कों को पूरी तरह खत्‍म करने में मदद मिलेगी। इस व्‍यवस्‍था से वैश्‍विक निर्यात  बाजार में भारत की प्रतिस्‍पर्धी क्षमता और बढ़ेगी तथा  देश के  वस्‍त्र और परिधान उद्योग का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

***

अतुल कुमार तिवारी/आरकेमीणा/एएम/एमएस/डीए-



(Release ID: 1568149) Visitor Counter : 157