वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

एसईजेड नीति पर बाबा कल्याणी समूह की रिपोर्ट पर वाणिज्य मंत्रालय ने सुझाव आमंत्रित किए

Posted On: 22 JAN 2019 11:48AM by PIB Delhi

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग ने भारत की विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) नीति का अध्ययन करने के लिए जून-2018 में श्री बाबा कल्याणी की अध्यक्षता में हितधारकों का एक समूह गठित किया था। श्री बाबा कल्याणी मैसर्स भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी है। समूह ने विचार-विमर्श के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। रिपोर्ट के अनुशंसाओं पर सुझाव/टिप्पणी आमंत्रित किए गए है। रिपोर्ट वेबसाइट ‘SEZindia.nic.in’ पर उपलब्ध है। सुझाव ईमेल आईडी: moc_epz[at]nic[dot]in पर 30 जनवरी, 2019 तक भेजे जा सकते है।

***

आर.के.मीणा/अर्चना/जेके/डीके - 10

 


(Release ID: 1560894)