प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने इसरो की टीम को अपने 100वें उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 12 JAN 2018 11:13AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसरो की टीम को अपने 100वें उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज पीएसएलवी के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और उसके वैज्ञानिकों की मैं हृदय से प्रशंसा करता हूं। नए साल में यह सफलता हमारे नागरिकोंकिसानोंमछुआरों आदि को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश की तेजी से बढ़ोतरी का लाभ पहुंचाएगी।

उन्होंने कहा कि इसरो द्वारा 100 वीं उपग्रह का शुभारंभ अपनी शानदार उपलब्धियों और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत की सफलता के लाभ हमारे भागीदारों के लिए भी उपलब्ध हैं! आज प्रक्षेपित किए गए 31 उपग्रहों में से28 छह अन्य देशों से संबंधित थे।"

*****

वीके/एएम/वीएस/डीए – 6280


(रिलीज़ आईडी: 1516480) आगंतुक पटल : 770
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , Kannada , English