प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2026 8:54AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम बताया। उन्होंने राज्य के लोगों की अद्वितीय प्रतिभा और साहस की सराहना की और उल्लेख किया कि वे भारत माता की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और देवभूमि की निरंतर समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;
“प्रकृति और संस्कृति की संगमस्थली हिमाचल प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। अपनी अद्भुत प्रतिभा और पराक्रम से वे सदैव मां भारती की सेवा करते आए हैं। मैं उनके सुनहरे भविष्य के साथ-साथ इस देवभूमि की समृद्धि की कामना करता हूं।”
*********
पीके/केसी/जेके
(रिलीज़ आईडी: 2218373)
आगंतुक पटल : 115