रक्षा मंत्रालय
रक्षा पर संसदीय स्थाई समिति ने नौसेना विज्ञान एवं तकनीकी प्रयोगशाला, विशाखापत्तनम का दौरा किया
प्रविष्टि तिथि:
20 JAN 2026 9:31PM by PIB Delhi
श्री राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में रक्षा पर संसदीय स्थायी समिति ने 20 जनवरी, 2026 को नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), विशाखापत्तनम का एक जमीनी अध्ययन के लिए दौरा किया। समिति ने एनएसटीएल द्वारा विकसित उत्पादों का अवलोकन किया, जिनमें टॉरपीडो (एएलडब्लूटी, वरुणास्त्र और ईएचडब्लूटी), माइन्स (एमआईजीएम और पीबीजीएम), डिकॉय (एसएफडी, टॉरबस्टर), स्मार्ट, एचईएयूवी, स्वार्म, अंडर-वाटर सिस्टम, अंडर-वाटर वाहन और अन्य संबंधित रक्षा तकनीकें शामिल थीं।
समिति ने 'सी-कीपिंग एंड मैन्युवरिंग बेसिन' परीक्षण सुविधा में एक जहाज के स्केल-डाउन मॉडल पर हाइड्रो-डायनेमिक परीक्षण का लाइव प्रदर्शन भी देखा। प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पानी के नीचे के प्लेटफार्मों, हथियारों और संबंधित तकनीकों के विकास में एनएसटीएल के आर एंड डी प्रयासों की सराहना की।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत, महानिदेशक (नौसेना प्रणाली और सामग्री) डॉ. आर.वी. हर प्रसाद और एनएसटीएल के निदेशक डॉ. अब्राहम वर्गीस ने सांसदों, लोकसभा सचिवालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों वाले इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
एनएसटीएल के निदेशक ने समिति को प्रयोगशाला में चल रही आर एंड डी गतिविधियों, उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संवाद के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भविष्य के तकनीकी रोडमैप के बारे में भी संक्षेप में बताया। समिति ने मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस और अंडरवाटर डोमेन अवेयरनेस जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एनएसटीएल के प्रयासों की प्रशंसा की।
*****
पीके/केसी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2216666)
आगंतुक पटल : 97