सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत ने नैतिक शासन और वैश्विक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए ‘रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स’ का शुभारंभ किया

प्रविष्टि तिथि: 19 JAN 2026 9:37PM by PIB Delhi

भारत ने आज नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन(WIF) के तत्वावधान में ‘जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-RNI)का शुभारंभ किया। यह सूचकांक नैतिक शासन, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण तथा वैश्विक उत्तरदायित्व जैसे मानकों के आधार पर देशों के मूल्यांकन के लिए एक व्यापक वैश्विक ढांचा प्रस्तुत करता है, जो शक्ति और आर्थिक समृद्धि जैसे पारंपरिक संकेतकों से आगे बढ़कर आकलन करता है।

उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में श्री कोविंद ने सतत राष्ट्रीय और वैश्विक प्रगति के लिए नैतिक शासन, समावेशी विकास और नैतिक दायित्व को आधारभूत स्तंभ बताया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001J7AZ.jpg

‘जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-RNI) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के नेतृत्व में तीन वर्षों तक चले शैक्षणिक एवं नीतिगत शोध पहल का परिणाम है, जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) मुंबई के प्रमुख विद्वानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत “मानव कल्याण से वैश्विक संरक्षण तक: 21वीं सदी में उत्तरदायित्व, समृद्धि और शांति पर पुनर्विचार” विषय पर एक विशेषज्ञ पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन. के. सिंह ने की, जिसमें परस्पर जुड़े विश्व में राष्ट्रीय सफलता की नई परिभाषा पर विचार-विमर्श किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0023TO1.jpg

सभा को संबोधित करते हुए वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव श्री सुधांशु मित्तल ने कहा कि RNI शक्ति-केंद्रित मापदंडों से हटकर उत्तरदायित्व-केंद्रित मूल्यांकन की दिशा में एक प्रतिमान बदलाव (पैराडाइम शिफ्ट) का प्रतिनिधित्व करता है, जो शासन के परिणामों को नैतिक और मानवीय मूल्यों के साथ जोड़ता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003RLJY.jpg

कार्यक्रम का समापन जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-RNI)रिपोर्ट के जारी करने के साथ खत्म हुआ, जो जिम्मेदार राष्ट्रत्व और सहयोगात्मक अंतरराष्ट्रीय प्रगति पर वैश्विक संवाद की शुरुआत को दर्शाता है।

                       जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स-RNI) 2026

                     देशवार अंक (स्कोर) और रैंक

देश

समग्र प्राप्तांक (स्कोर)

समग्र रैंक

सिंगापुर

0.61945

1

स्वीटजरलैंड

0.58692

2

डेनमार्क

0.58372

3

साइप्रस

0.57737

4

स्वीडन

0.57397

5

चेकिया(चेक गणराज्य)

0.57037

6

बेल्जियम

0.569

7

ऑस्ट्रिया

0.56645

8

आयरलैंड

0.56336

9

जार्जिया

0.55805

10

क्रोशिया

0.55782

11

जर्मनी

0.55703

12

पुर्तगाल

0.55513

13

बुल्गारिया

0.55466

14

नार्वे

0.55291

15

भारत

0.551513

16

फ्रांस

0.54835

17

अल्बानिया

0.5465

18

पोलैंड

0.54636

19

नीदरलैंड्स

0.54408

20

दक्षिण कोरिया

0.54244

21

क्रिग्रिस्तान

0.54098

22

फिनलैंड

0.54092

23

थाइलैंड

0.54036

24

यूनाइटेड किंगडम

0.53849

25

अल-सल्वाडोर

0.53546

26

मॉरीशस

0.53521

27

स्पेन

0.53466

28

निकारागुआ

0.53418

29

आइसलैंड

0.53391

30

रोमानिया

0.53367

31

सर्बिया

0.53266

32

कंबोडिया

0.53235

33

इटली

0.53204

34

तजाकिस्तान

0.53148

35

ग्रीस

0.53044

36

अरमेनिया

0.52953

37

जापान

0.5293

38

उत्तरी मेसेडोनिया

0.52845

39

नामीबिया

0.52775

40

मोरक्को

0.52741

41

बांग्लादेश

0.52695

42

इजरायल

0.52658

43

वियतनाम

0.52456

44

कनाडा

0.5239

45

एंटिगुआ और बारबुडा

0.52168

46

कोस्टारिका

0.52129

47

न्यूजीलैंड

0.52108

48

लेबनान

0.5209

49

इंडोनेशिया

0.51992

50

मलेशिया

0.51973

51

ट्यूनिशिया

0.51965

52

फिजी

0.51821

53

चिली

0.51619

54

डोमनिक गणराज्य

0.51613

55

हंगरी

0.51543

56

उरूग्वे

0.51398

57

उज्बेकिस्तान

0.51345

58

मॉलडोवा

0.51335

59

पनामा

0.51326

60

बेलारूस

0.51248

61

ऑस्ट्रलिया

0.51194

62

घाना

0.51174

63

ग्वाटेमाला

0.51046

64

लीबिया

0.50933

65

संयुक्त राज्य अमेरिका

0.5088

66

बोस्निया और हरजेगोविना

0.50871

67

चीन

0.50547

68

लेसोथो

0.50546

69

मेक्सिको

0.50544

70

गैंबिया

0.50526

71

पराग्वे

0.50522

72

फिलीपीन्स

0.50519

73

गुयाना

0.5047

74

संयुक्त अरब अमीरात

0.50424

75

मंगोलिया

0.50373

76

श्रीलंका

0.50299

77

पेरू

0.50089

78

मॉलदीव

0.49907

79

जार्डन

0.49768

80

ब्राजील

0.49324

81

तंजानिया

0.49215

82

मोजांबिक

0.49175

83

सूरीनाम

0.49093

84

बारबाडोस

0.49073

85

कोलंबिया

0.49008

86

इक्वाडोर

0.48934

87

दक्षिण अफ्रीका

0.48539

88

सोलोमन द्वीप

0.48378

89

पाकिस्तान

0.48336

90

जांबिया

0.48225

91

अर्जेन्टीना

0.48121

92

बोलिविया

0.48046

93

तुर्किए

0.47974

94

लाओस

0.47931

95

रूस

0.47896

96

दिजिवॉउटी

0.47755

97

भूटान

0.47727

98

लाइबेरिया

0.4772

99

बोत्सवाना

0.47513

100

कोमोरॉस

0.47502

101

अजरबेजान

0.47393

102

टोगो

0.47329

103

बहरीन

0.47092

104

कजाखस्तान

0.47068

105

गैबन

0.46974

106

बेनिन

0.46742

107

ओमान

0.46687

108

युगांडा

0.46643

109

मलावी

0.46568

110

इस्वातिनी

0.46536

111

सिएरा लियोन

0.46012

112

कैमरून

0.45857

113

कुवैत

0.45814

114

केन्या

0.45794

115

अल्जीरिया

0.45794

116

बुरूण्डी

0.45749

117

जिंबाबे

0.45659

118

मिस्र

0.4555

119

कांगो

0.45508

120

क्यूबा

0.45438

121

आइबरी कोस्ट

0.45429

122

ईरान

0.45198

123

बुरकिनाफासो

0.45115

124

मेडागास्कर

0.4495

125

गिनी

0.44874

126

त्रिनिदाद और टोबैगो

0.44855

127

सईदी अरब

0.44808

128

माली

0.4476

129

डोमनिका

0.44676

130

यूक्रेन

0.44317

131

हैती

0.44295

132

इथिओपिया

0.44073

133

ईराक

0.4392

134

नाइजर

0.43659

135

नाइजेरिया

0.43538

136

मोरिटानिया

0.43036

137

गिनी-बिसाऊ

0.42971

138

कांगो,डीआरसी

0.42638

139

इक्वेटोरियल गिनी

0.42632

140

कतर

0.42372

141

अंगोला

0.4232

142

तुर्कमेनिस्तान

0.41999

143

वेनेजुएला

0.41955

144

अफगानिस्तान

0.41398

145

उत्तर कोरिया

0.41329

146

पापुआ न्यू गिनी

0.41172

147

चाड

0.4031

148

सूडान

0.4012

149

सोमानिया

0.39995

150

यमन

0.38265

151

दक्षिण सूडान

0.37389

152

सीरिया

0.37254

153

मध्य अफ्रीकी गणराज्य

0.35715

154

 

***

पीके/केसी/पीकेपी


(रिलीज़ आईडी: 2216322) आगंतुक पटल : 148
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi