HtmlSanitizer+SanitizeResult
रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्री नई दिल्ली में ब्राजील के उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के साथ वार्ता करेंगे

Posted On: 14 OCT 2025 8:50PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 15 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में ब्राजील के उपराष्ट्रपति श्री गेराल्डो अल्कमिन के साथ बैठक करेंगे।बातचीत के दौरान ब्राजील के रक्षा मंत्री श्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो भी उपस्थित रहेंगे।

दोनों नेता दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में बहुमुखी संबंधों की सम्पूर्ण समीक्षा करेंगे। वे सैन्य और रक्षा औद्योगिक सहयोग सहित आपसी हित के क्षेत्रों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

*******

पीके/केसी/डीवी



(Release ID: 2179154)


Read this release in: English , Urdu , Malayalam