युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जीएसटी दरों में सुधार युवाओं को सशक्त बनाएंगे, फिटनेस को बढ़ावा देंगे और जीवन को आसान बनाएंगे

Posted On: 08 SEP 2025 4:38PM by PIB Delhi

सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल ही में किए गए सुधार देश के युवाओं को सशक्त बनाने, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और समग्र जीवन-यापन को सुगम बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम हैं। जीएसटी दरों में किए गए यह सुधार फिट इंडिया मूवमेंट जैसी राष्ट्रीय पहलों और युवा-केंद्रित गतिशीलता एवं बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के चल रहे प्रयासों के साथ जुड़े होने के कारण युवाओं और खेल क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये सुधार खेल और फिटनेस गतिविधियों में बढ़ती भागीदारी और देश भर के युवाओं के लिए अवसरों तक व्यापक पहुंच को बढ़ावा देंगे।

सभी के लिए फिटनेस: स्वस्थ जीवनशैली को किफायती बनाना

जिम और फिटनेस सेंटरों पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से नागरिकों, खासकर शहरी क्षेत्रों में युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण फिटनेस सुविधाएं और अधिक सुलभ हो जाएंगी। इस कदम से फिटनेस गतिविधियों और निवारक स्वास्थ्य सेवा में अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो सीधे तौर पर फिट इंडिया अभियान के उद्देश्यों को बल प्रदान करेगा। यह जीएसटी सुधार लागत कम करके अधिक लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पूरे देश में फिटनेस की एक मज़बूत संस्कृति का निर्माण करने में सक्षम बनाएगा।

किफायती दाम पर पर्यावरण अनुकूल परिवहन

साइकिल और उसके पुर्जों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से नागरिकों के लिए पर्यावरण-अनुकूल परिवहन अधिक सुलभ और किफ़ायती हो जाएगा। इस कदम से छात्रों और युवाओं द्वारा साइकिल के उपयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, साथ ही इससे टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधानों को भी बढ़ावा मिलेगा।

खर्च कम, खेल ज्यादा

खिलौनों से लेकर खेल के सामान तक पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से खेल से जुड़े सामान युवाओं को आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। इस कदम से बच्चों व युवाओं की इनडोर और आउटडोर खेलों में अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। खेल के सामान और खिलौनों को ज़्यादा किफायती बनाकर, ये सुधार भारत के खेल इकोसिस्टम को मज़बूत बनाने और देश की युवा शक्ति के समग्र विकास में भी योगदान देते हैं।

युवाओं की गतिशीलता को बढ़ावा: सस्ते दोपहिया वाहन

सरकार के 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनों और कम्यूटर बाइक पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने के फैसले से छात्रों, युवाओं और गिग वर्कर्स को भी काफी राहत मिलेगी। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में दोपहिया वाहन परिवहन का प्रमुख साधन बने हुए हैं, और कर के कम बोझ से खरीद लागत कम होने से युवाओं पर वित्तीय बोझ कम होने की उम्मीद है।

कीमतें कम होने से छोटी कारों तक पहुंच आसान

इसी तरह, छोटी कारों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने से किफायती श्रेणी के वाहन सस्ते हो जाएंगे। इससे युवा वर्ग की सुविधाजनक और किफ़ायती परिवहन विकल्पों तक पहुंच का विस्तार करके जीवन को आसान बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

जीएसटी सुधार सरकार के एक स्वस्थ, गतिशील और सशक्त युवा भारत के निर्माण, समावेशी विकास को बढ़ावा देने तथा समाज के सभी वर्गों के लिए अवसरों का विस्तार करने के दृष्टिकोण के अनुरुप है।

*****

पीके/केसी/जेके/एनजे



(Release ID: 2164736) Visitor Counter : 2