युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भारतीय खेल प्राधिकरण के मुंबई स्थित क्षेत्रीय केंद्र की ओर से मुंबई के बोरीवली स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में 'संडे ऑन साइकिल' के 38वें संस्करण की शुरुआत कर लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया
Posted On:
31 AUG 2025 4:44PM by PIB Delhi
भारतीय खेल प्राधिकरण के मुंबई स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) के सहयोग से बोरीवली में 'संडे ऑन साइकिल' के 38वें संस्करण की सफलतापूर्वक मेजबानी की। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक उत्साही साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया, जो फिटनेस, निरंतरता और सामुदायिक भावना का उत्सव मनाने के लिए इस गतिविधि में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं, प्रसिद्ध अभिनेता और फिटनेस आइकन श्री जैकी श्रॉफ विशिष्ट अतिथि थे।

अपने संबोधन में मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के फिट इंडिया मिशन के तहत शुरू किया गया “संडे ऑन साइकिल” अभियान पूरे भारत में हर हफ्ते और अधिक विस्तार कर रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि साइकिल चलाना न केवल फिटनेस को बनाए रखने का एक तरीका है बल्कि शहरी क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण और यातायात की भीड़भाड़ का एक व्यावहारिक समाधान भी है। उन्होंने साइकिल चलाने को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा इसे स्वस्थ रहने का एक सरल एवं शक्तिशाली तरीका बताया।

फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने चिरपरिचित प्रेरणादायक अंदाज में दर्शकों को याद दिलाया कि 'फिटनेस हर किसी के लिए है।' उन्होंने 'पैरों में दम तो आगे कदम' कहते हुए प्रतिभागियों से मजबूत बने रहने, अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने और अपने आसपास के लोगों को फिट और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
यह कार्यक्रम भारतीय खेल प्राधिकरण के मुंबई क्षेत्रीय केंद्र की ओर से क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय निदेशक श्री पांडुरंग चाटे (आईआरएस) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय समारोह के तहत आयोजित किया गया था।
स्रोत: एसएआई, आरसी मुंबई
****
पीके/केसी/आरकेजे
(Release ID: 2162564)
Visitor Counter : 2