कोयला मंत्रालय
कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने सीएमपीडीआई के कार्यों की समीक्षा की
Posted On:
04 MAY 2025 6:32PM by PIB Delhi
कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने आज रांची में सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) के कार्यों की समीक्षा के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) श्री अजय कुमार, जीएम/एचओडी और सीएमपीडीआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

समीक्षा बैठक में 2024-25 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों जैसे अन्वेषण, रिपोर्ट तैयार करना , पूंजीगत व्यय, अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं, सौर परियोजनाएं और सीएसआर की पहलों में सीएमपीडीआई के प्रदर्शन के साथ-साथ 2025-26 के लक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए।

राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने सीएमपीडीआई के प्रदर्शन की सराहना की तथा कोयला धुलाई, महत्वपूर्ण खनिजों की खोज तथा कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने में नई तकनीकों को शामिल करने के महत्व पर ज़ोर दिया।
****
एमजी/केसी/एनकेएस
(Release ID: 2126860)
Visitor Counter : 39