कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर का दौरा किया, उच्चा स्तदरीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
हम शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी चिंताओं और बाधाओं को दूर करेंगे। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा के साथ भी विस्तृत बैठक की, जो पहली मई से जीओसी उत्तरी कमान उधमपुर का पदभार संभालेंगे
हॉट स्पॉट, भेद्यता और उन्हें दूर करने की रणनीतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई
Posted On:
27 APR 2025 7:22PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज उधमपुर का दौरा किया। डॉ. सिंह ने वहां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
सुरक्षा चिंताओं पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उचित सुरक्षा प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी चिंताओं और बाधाओं को दूर करेंगे। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।"
डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा के साथ भी विस्तृत बैठक की है, जो पहली मई से जीओसी उत्तरी कमान उधमपुर का पदभार संभालेंगे। उन्होंने संवेदनशील बिंदुओं पर रणनीतिक उपस्थिति के माध्यम से आम जनता का मनोबल ऊंचा रखने में भारतीय सेना की भूमिका की सराहना की।
डॉ. सिंह ने जनरल प्रतीक शर्मा को शुभकामनाएं भी दीं, जो ऐसे समय में कमान संभाल रहे हैं, जब जम्मू-कश्मीर फोकस में है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और विकासात्मक पहलों का समर्थन करने के लिए जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों की भी सराहना की।
हॉट स्पॉट, भेद्यता और उन्हें दूर करने की रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग और समन्वय में काम करने के निर्देश दिए गए।
उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में मीडिया को शामिल नहीं होने दिया गया। हालांकि बाद में डॉ. जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस तरह के विवरण सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा कि कुछ इनपुट ऐसे होते हैं जो केवल संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के पास ही होते हैं और वे इसके बारे में खुलकर बात किए बिना उसी के अनुसार काम करते हैं, लेकिन उनकी कार्रवाई की सफलता के बाद सकारात्मक परिणाम जनता को दिखाई देते हैं।
फिर भी, मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आम जनता का विश्वास ऊंचा रखने और उन्हें किसी भी तरह से असुरक्षित महसूस नहीं होने देने के लिए योजना बनाई है।
बैठक में डीआइजी उधमपुर रियासी रेंज सारा रिज़वी, डीसी उधमपुर सलोनी राय, एसएसपी आमोद नागपुरे, एडीडीसी राजिंदर सिंह, एडीसी प्रेम सिंह, एसीआर उमेश शान, एसडीएम चेनानी रंजीत कोटवाल, एसडीएम रामनगर राजिंदर सिंह राणा, एसडीएम डुडू मनमीत कुमार और एसडीएम बसंत गढ़, वहीद उल रहमान, एसडीपीओ रामनगर, सुल्तान मिर्जा, एसडीपीओ चेनानी सुखवीर सिंह, डीवाई एसपी मुख्यालय प्रह्लाद शर्मा, डिप्टी एसपी पीसी उधमपुर असगर आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
******
एमजी/केसी/पीके
(Release ID: 2124785)
Visitor Counter : 105