रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आत्मनिर्भर भारत: एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और एयरक्राफ्ट मॉडिफिकेशन किट के लिए बीईएल के साथ 2,385 करोड़ रुपये का करार

Posted On: 07 APR 2025 5:34PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सूट और एयरक्राफ्ट मॉडिफिकेशन किट के अधिग्रहण तथा एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों पर उन्हें लगाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(बीईएल), बेंगलुरु के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार की कुल लागत 2,385.36 करोड़ रुपये है। इस खरीद (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी के तहत करार पर 7 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली में रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC3(1)U7EE.JPG

यह अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट प्रतिकूल वातावरण में हेलीकॉप्टरों की परिचालन क्षमता को काफी हद तक बढ़ाएगा। इसमें अधिकांश असेंबली और पुर्जे स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त किए जाएंगे। यह परियोजना एमएसएमई सहित भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देगी और प्रोत्साहित करेगी। एमआई-17 वी5 के लिए सूट स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमताओं को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो मेक-इन-इंडिया पहल के अनुरूप देश को आत्मनिर्भर बनाता है।

***

एमजी/केसी/जेके/एचबी



(Release ID: 2119863) Visitor Counter : 68


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil