नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

वित्त मंत्री ने “नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम” पोर्टल लॉन्च किया

पोर्टल को नीति द्वारा एनसीएईआर के सहयोग से विकसित किया गया है

Posted On: 01 APR 2025 9:14PM by PIB Delhi

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में “नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम” पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल को नीति आयोग ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के सहयोग से विकसित किया है, जो लगभग 30 वर्षों (यानी 1990-91 से 2022-23) की अवधि के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजकोषीय मापदंडों, शोध रिपोर्टों, शोधपत्रों और राज्य वित्त पर विशेषज्ञ टिप्पणियों से जुड़े डेटा का एक व्यापक भंडार है।

अपने मुख्य भाषण में श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम प्रामाणिक डेटा की उपलब्धता में लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल राज्यों को अधिक सार्थक हस्तक्षेप करने, राजस्व बढ़ाने, ऋणों का प्रबंधन करने और दूसरे राज्यों के अनुभवों से सीखने में मदद करेगा। उन्होंने लोगों पर बोझ डाले बिना राजस्व सृजन के बीच सार्वजनिक वित्त में संतुलन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह फोरम वर्तमान समय में एक बहुत जरूरी कदम है जो राज्यों के साथ अधिक जुड़ाव में मदद करेगा।

नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनोमिक रिसर्च (एनसीएईआर) की महानिदेशक डॉ. पूनम गुप्ता ने पोर्टल पर प्रस्तुति देते हुए राज्यों के राजकोषीय पथ की विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक ऐसे पोर्टल की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें सभी राज्यों का व्यापक डेटा हो, जिससे सूचित नीतिगत निर्णय लेते समय अन्य राज्यों की स्थिति की सराहना करने का अवसर मिले।

नीति आयोग के सीईओ श्री बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया कि यह फोरम न केवल लोगों को जानकारी देगा बल्कि राज्यों में जागरूकता और राजकोषीय समझ भी पैदा करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह फोरम मानव सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और पूरे देश के लिए एक स्थायी संपत्ति होगा।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी ने कहा कि नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम डेटा-आधारित अनुसंधान, विशेष रूप से सार्वजनिक वित्त के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी



(Release ID: 2117601) Visitor Counter : 87


Read this release in: Kannada , English , Urdu , Marathi