श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. मनसुख मंडाविया ने 'अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर' विषय पर वेबिनार में युवाओं को संबोधित किया

भारत के युवा ही देश की सच्ची सम्पत्ति हैं: डॉ. मंडाविया

"एनसीएस पोर्टल महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर के अवसर खोजने के लिए एक बहुमूल्य संसाधन है"

वेबिनार को युवाओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, 1,100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया

Posted On: 06 DEC 2024 7:12PM by PIB Delhi

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली में “अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर” विषय पर आयोजित वेबिनार में वर्चुअल रूप से भाग लिया। इस वेबिनार का आयोजन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र भारत, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सहयोग से किया था।

इस कार्यक्रम में दिल्ली/एनसीआर के 42 बडे शिक्षण संस्थानों से कानून, व्यवसाय, प्रबंधन और संबंधित क्षेत्रों के 1100 से अधिक छात्र शामिल हुए। वेबिनार का पूरे देश में लाइव-स्ट्रीम भी किया गया, जिससे अधिक से अधिक युवाओ तक पहुँचा जा सका।

अपने संबोधन में डॉ. मंडाविया ने कहा कि भारत के युवा ही देश की असली संपदा हैं और  उनकी प्रतिभा और कौशल को वैश्विक स्तर पर मान्यता और सराहना मिल रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे प्रशिक्षित लोग वैश्विक कार्यबल की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ इंटर्नशिप या स्वयं अपनी सेवाऐ देने के अवसरों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभव कौशल को बढ़ाते हैं, दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं और युवाओं को विविध करियर चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।

डॉ. मंडाविया ने प्रतिभागियों से राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल का उपयोग करने का भी आग्रह किया, जिसमें प्रतिभाशाली व्यक्तियों की तलाश करने वाले 37 लाख से अधिक पंजीकृत प्रतिष्ठान हैं। उन्होंने इस पोर्टल को महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर के अवसर खोजने के लिए मूल्यवान संसाधन बताया।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि युवा लोग विकास के लिए एक प्रमुख संसाधन, सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी तथा आर्थिक विकास और तकनीकी नवाचार की प्रेरक शक्ति हैं।

श्रम एवं रोजगार सचिव सुश्री सुमिता डावरा ने देश के अभूतपूर्व जनसांख्यिकीय लाभांश की अद्वितीय क्षमता को रेखांकित किया। उन्होंने देश भर के और विदेश में अध्ययन करने वाले युवाओं तक अधिक पहुंच और प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के और अधिक वेबिनार आयोजित करके इस पहल का विस्तार करने की मंत्रालय की योजनाओं को साझा किया।

वेबिनार में भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री शोम्बी शार्प, भारत के लिए आईएलओ कंट्री ऑफिस की निदेशक सुश्री मिचिको मियामोतो सहित कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि 26 संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां ​​भारत में 4000 से अधिक कर्मियों को नियुक्त कर रही हैं।

वेबिनार के दौरान, संयुक्त राष्ट्र और आईएलओ के विशेषज्ञों ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में नौकरी के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कौशल और योग्यताओं पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। विशेषज्ञों ने यूएन में विभिन्न अवसरों, जैसे इंटर्नशिप, स्वयंसेवी कार्यक्रम, परामर्श और युवा पेशेवरों के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही आवेदन प्रक्रियाओं और आवश्यक योग्यताओं के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा, यूएन जॉब्स पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें पोर्टल पर नेविगेट करने और उपलब्ध विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए विस्तृत चरण-दर-चरण मार्गदर्शन दिया गया।

वेबिनार की एक प्रमुख विशेषता जिनेवा मुख्यालय में ILO के साथ काम करने वाले वरिष्ठ भारतीय विशेषज्ञों की पैनल चर्चा थी। निदेशक सुश्री सुक्ति दास गुप्ता और कौशल एवं रोजगार प्रमुख श्री श्रीनिवास बी रेड्डी ने अपने अनुभव और करियर यात्रा साझा की, तथा इच्छुक छात्रों को बहुमूल्य सलाह दी। इस इंटरैक्टिव वेबिनार में विशेषज्ञों ने छात्रों के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया।

वेबिनार में छात्रों को वैश्विक कैरियर के अवसरों पर आवश्यक जानकारी दी गई, जो अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में उनकी आकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

******

एमजी/केसी/एनकेएस



(Release ID: 2081712) Visitor Counter : 296


Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Kannada