सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

"कहानी कहने के शानदार तरीके, प्रोडक्शन वैल्यू और खासकर अपने कलाकारों के ज़बरदस्त प्रदर्शन" के लिए मराठी वेब सीरीज 'लंपन' ने इफ्फी 2024 में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार जीता

Posted On: 28 NOV 2024 8:12PM by PIB Delhi

मराठी वेब सीरीज 'लंपन' ने अपनी उल्लेखनीय कहानी,  बढ़िया प्रोडक्शन और असाधारण अभिनय के लिए 55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार जीता।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-11-1S7FS.jpg 

प्रकाश नारायण संत की लिखी कहानियों पर आधारित निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित 'लंपन' असीमित जिज्ञासा वाले एक ख्वाब देखने वाले बच्चे की कहानी है।

डिजिटल कंटेट में नवाचारों का जश्न मनाने वाले इस पुरस्कार को एक आकर्षक और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी पेश करने के लिए लंपन के रचनाकारों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को प्रदान किया गया।

डिजिटल कंटेट में रचनात्मकता में हुई ज़बरदस्त वृद्धि को देखते हुए, 54वें संस्करण में पेश किया गया सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार, ओटीटी प्लेटफार्मों पर उत्कृष्ट कहानी कहने के अंदाज को, वैश्विक मनोरंजन पर ओटीटी प्लेटफार्मों के बढ़ते प्रभाव को मान्यता देते हुए, एक बदलावकारी उपलब्धि है।

इस वर्ष, पांच वेब श्रृंखलाओं को उनकी कलात्मक प्रतिभा, कहानी कहने की कुशलता, तकनीकी उत्कृष्टता और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ ओटीटी वेब सीरीज़ पुरस्कार के तौर पर 10,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है, जिसे श्रृंखला की सफलता में उनके योगदान को मान्यता देने वाले व्यक्तिगत प्रमाणपत्रों के साथ रचनाकारों और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच साझा किया जाएगा।

यह पुरस्कार मनोरंजन क्षेत्र में रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ावा देने के लिए इफ्फी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारतीय भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाले कंटेट निर्माण को प्रोत्साहित करके और वैश्विक रचनाकारों और प्लेटफार्मों के बीच सहयोग को बढ़ावा देकर, इफ्फी का मकसद भारत को डिजिटल स्टोरीटैलिंग के केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

पीआईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्वश्रेष्ठ ओटीटी वेब सीरीज पुरस्कार के लिए जूरी द्वारा मीडिया इंटरेक्शन यहां देखें।

***

PIB IFFI CAST AND CREW |एमजी/केसी/एनएस



(Release ID: 2078783) Visitor Counter : 30