इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' की थीम के साथ "स्वच्छता ही सेवा" (एसएचएस-2024) अभियान आयोजित करने का संकल्प लिया
Posted On:
19 SEP 2024 5:19PM by PIB Delhi
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पिछले 10 वर्षों से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) तथा आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओयूएचए) के माध्यम से स्वच्छता अभियान 'सम्पूर्ण सरकारी दृष्टिकोण' के साथ चल रहा है, जिसमें लोगों की भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है ताकि 'स्वच्छता सभी का काम' बन सके।
एसएचएस-2024 कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के दौरान बड़े उत्साह और जोश के साथ 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' की थीम के साथ 'स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस-2024) अभियान' आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की तैयारी के लिए संबद्ध संगठनों के प्रमुखों के साथ एक वीसी बैठक आयोजित की गई, इसमें विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई और सीटीयू की पहचान की गई। इसके अलावा पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन में मच्छर रोधी फॉगिंग की गई ताकि इमारत को साफ किया जा सके।
स्वच्छता शपथ का संचालन एमईआईटीवाई सचिव श्री एस कृष्णन द्वारा किया जा रहा है
एमईआईटीवाई के सचिव श्री एस कृष्णन द्वारा 17.09.2024 को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, समूह समन्वयक, सीआईएसएफ अधिकारी और कर्मचारी, सीईओ और एमईआईटीवाई के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
स्वायत्त, संबद्ध, अधीनस्थ कार्यालयों, सांविधिक निकायों, स्वायत्त समितियों और सार्वजनिक उपक्रमों जैसे एनआईसी, एसटीक्यूसी, सीसीए, आईसीईआरटी, यूआईडीएआई, एनआईईएलआईटी, एसटीपीआई, ईआरएनईटी इंडिया, सी-डैक, सी-मेट, समेट, एससीएल, बीआईएसएजी(एन), एनआईसीएसआई, एनआईसीएसआई, डीआईसी (माई-गॉव, एनईजीडी सहित), सीएससी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने स्वच्छता संकल्पों में शामिल हुए।
स्वच्छता ही सेवा पर बैनर और पोस्टर प्रमुखता से प्रदर्शित किए गए।
कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो लिए गए और उन्हें एसएचएस पोर्टल पर अपलोड किया गया। विभिन्न स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयूएस) का फिर से दौरा किया गया और उनकी सफाई की योजना एमईआईटीवाई मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा बनाई गई। एमईआईटीवाई ने एक्स सोशल मीडिया पर संदेश भी जारी किए हैं।
*****
एमजी /एआर/ एसके/ डीके
(Release ID: 2056746)
Visitor Counter : 146