सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव और डेटा तक आसान पहुंच के लिए ई-सांख्यिकी पोर्टल लॉन्च किया

Posted On: 30 JUN 2024 4:27PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00152YT.jpgसांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) वैश्विक सांख्यिकीय तौर-तरीकों और डेटा प्रसार मानकों के अनुरूप, देश में राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली के एकीकृत विकास के लिए नोडल मंत्रालय है। एमओएसपीआई अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग और वैश्विक सर्वोत्तम तौर-तरीकों को अपनाने के माध्यम से उपयोगकर्ता अनुभव और डेटा पहुंच को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यादेश के अनुरूप, मंत्रालय ने योजनाकारों, नीति-निर्माताओं, शोधकर्ताओं और आम जनता को वास्तविक समय पर इनपुट प्रदान करने के लिए एक ई-सांख्यिकी पोर्टल (https://esankhyiki.mospi.gov.in) विकसित किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य देश में आधिकारिक सांख्यिकी के प्रसार में आसानी के लिए एक व्यापक डेटा प्रबंधन और साझाकरण प्रणाली स्थापित करना है।

ई-सांख्यिकी पोर्टल में दो मॉड्यूल हैं:

  • डेटा कैटलॉग मॉड्यूल: यह मॉड्यूल मंत्रालय की प्रमुख डेटा परिसंपत्तियों को एक ही स्थान पर सूचीबद्ध करता है, ताकि इनका आसानी से उपयोग किया जा सके। यह मॉड्यूल उपयोगकर्ताओं को तालिकाओं सहित डेटासेट के भीतर खोज करने और रुचि के डेटा को डाउनलोड करने की अनुमति देता है, ताकि इसके मूल्य और पुन: प्रयुक्त किये जाने को बढ़ाया जा सके। मॉड्यूल में सात डेटा उत्पाद हैं - राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण, आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण, घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण और बहु संकेतक सर्वेक्षण। डेटा कैटलॉग अनुभाग में पहले से ही 2291 से अधिक डेटासेट मौजूद हैं तथा उपयोगकर्ता की सुविधा हेतु प्रत्येक डेटासेट के लिए विशिष्ट मेटाडेटा और देखने (विज़ुअलाइज़ेशन) की सुविधा दी गयी है।
  • वृहद् संकेतक मॉड्यूल: यह मॉड्यूल उपयोगकर्ताओं की आसान पहुँच को सक्षम करने के लिए डेटा को फ़िल्टर करने और विज़ुअलाइज़ करने की सुविधाओं के साथ प्रमुख वृहद् संकेतकों का समय श्रृंखला डेटा प्रदान करता है। मॉड्यूल उपयोगकर्ताओं को कस्टम डेटासेट डाउनलोड करने, देखने (विज़ुअलाइज़) और उन्हें एपीआई के माध्यम से साझा करने की भी अनुमति देता है, जिससे डेटा के पुन: प्रयोग करने की संभावना बढ़ जाती है। मॉड्यूल के पहले चरण में एमओएसपीआई के चार प्रमुख उत्पाद शामिल हैं: राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण, जिसमें पिछले दस वर्षों के डेटा शामिल हैं। पोर्टल पर वर्तमान में 1.7 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड हैं।

भारत के 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने 29 जून, 2024 को सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में ई-सांख्यिकी पोर्टल (https://esankhyiki.mospi.gov.in) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। यह पहल सांख्यिकी दिवस की थीम- 'निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग' के अनुरूप है, क्योंकि साक्ष्य आधारित निर्णय लेने के लिए डेटा तक आसान पहुंच एक प्रमुख शर्त है। यह एक उपयोगकर्ता केंद्रित डेटा पोर्टल है, जो उपयोगकर्ताओं द्वारा मूल्यवर्धन और विश्लेषण के माध्यम से प्रभाव पैदा करने के लिए सूचना के उपयोग और पुन: उपयोग की सुविधा प्रदान करता है। पोर्टल पर एमओएसपीआई की वेबसाइट (https://mospi.gov.in/) के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है।

****

एमजी/एआर/आरपी/जेके/एसएस



(Release ID: 2029750) Visitor Counter : 31


Read this release in: English , Urdu , Tamil