रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में 25टी बोलार्ड पुल टग, भीष्म का शुभारंभ

Posted On: 14 JAN 2024 5:39PM by PIB Delhi

युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (कोलकाता) कमोडोर एस. श्रीकुमार ने 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग, भीष्म को 14 जनवरी 24 को मैसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (मैसर्स टीआरएसएल), कोलकाता में लॉन्च किया। यह टग भारत सरकार की "मेक इन इंडिया" पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है।

भारत सरकार की "आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप छह 25टी बीपी टग्स के निर्माण और वितरण के लिए मेसर्स टीआरएसएल, कोलकाता के साथ अनुबंध संपन्न हुआ। इन टगों का निर्माण भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के तहत किया जा रहा है। टग की उपलब्धता नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग और अन-बर्थिंग, मोड़ और सीमित पानी में पैंतरेबाज़ी के दौरान सहायता की सुविधा प्रदान करके आईएन की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। टग्स लंगरगाह पर जहाजों को अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेगा और इसमें सीमित खोज और बचाव अभियान चलाने की क्षमता भी होगी।

****

एमजी/एआरएम/केपी/एसएस



(Release ID: 1996057) Visitor Counter : 398


Read this release in: English , Urdu , Bengali