Vice President's Secretariat
Vice-President greets the nation on the eve of Gandhi Jayanti
Posted On:
01 OCT 2023 6:11PM by PIB Delhi
I extend my warm greetings and good wishes to all countrymen on the occasion of Gandhi Jayanti.
Mahatma Gandhi’s principles of Truth (Satyagraha) and Non-violence (Ahimsa) were the guiding light in India’s struggle for independence against colonial rule. His relentless pursuit of freedom and equality remains a beacon- not just for Bharat, but for the global community- in our quest for a just and harmonious society.
As we pay tribute to the Father of the Nation, let us pledge to follow in his footsteps and strive to uphold Gandhi Ji’s vision of self-reliance, inclusivity and universal brotherhood for ever-greater progress of Bharat.
Hindi translation of the message
मैं गांधी जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
महात्मा गांधी के सत्य (सत्याग्रह) और अहिंसा के सिद्धांतों ने भारत की स्वतंत्रता के लिए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ संघर्ष में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। स्वतंत्रता और समानता के लिए उनके द्वारा किए गए निरंतर प्रयास न केवल भारत बल्कि पूरे वैश्विक समुदाय के लिए एक न्यायपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण समाज की स्थापना में प्रकाश स्तंभ की तरह हैं ।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आइए हम उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और भारत की प्रगति के लिए गांधी जी के आत्मनिर्भरता, समावेशी और आपसी भाईचारे के दृष्टिकोण को आत्मसात करने का प्रयास करें।
*****
MS/JK/RC
(Release ID: 1962789)
Visitor Counter : 857