HtmlSanitizer+SanitizeResult
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह में शामिल हुए

श्री सोनोवाल ओलंपिक दिवस के जश्न के हिस्से के रूप में असम ओलंपिक एसोसिएशन (एओए) द्वारा आयोजित सामूहिक जॉगिंग में हजारों लोगों के साथ शामिल हुए

श्री सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में जालान नगर स्टेडियम की आधारशिला भी रखी

Posted On: 23 JUN 2023 8:40PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के समारोह में शामिल हुए। असम ओलंपिक एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष श्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के शीर्ष खेल निकाय की महत्वपूर्ण बैठकों की भी अध्यक्षता की। इन बैठकों  में असम में खेलों को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों को राज्य से लेकर शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के उपायों और साधनों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और डिब्रूगढ़ प्रशासन के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड ( बीसीपीएल) और एओए की मौजूदगी में डिब्रूगढ़ में जालान नगर स्टेडियम की आधारशिला भी रखी। इन विकास कार्यों को बीसीपीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है।


इस अवसर पर श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि खेल हमारी पहचान, हमारी संस्कृति, हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार कहा था कि खेल को हमारे सामाजिक जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा बनना चाहिए, जहां प्रतिस्पर्धात्मकता सिर्फ एक बायप्रोडक्ट है।


उन्होंने कहा, “आज जब हम यहां ओलंपिक दिवस के जश्न में शामिल हुए हैं, तो हमें उन मूल्यों को याद रखना चाहिए जो खेल को इतना अद्भुत अनुशासन बनाते हैं।
उन्होंने कहा, “ हमारे उत्सवों को एकता, दृढ़ता और उत्कृष्टता के मूल्यों को प्रेरित करना चाहिए , क्योंकि खेल इस दुनिया को एक बेहतर और खुशहाल जगह बनाने की शक्ति रखते हैं। कोई भी खेल न केवल आपको शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करेगा बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी समृद्ध करेगा।
मंत्री महोदय ने कहा, “ असम के एक ओलंपिक इकाई के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम राज्य में खेलों के विकास के प्रति दृढ़ रहें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की परिकल्पना के अनुसार स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें।


इससे पहले, श्री सोनोवाल ने असम ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की, जिसके बाद खेल के विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं और राज्य में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उपायों पर एओए की कार्यकारी बैठक हुई। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जो एथलीटों को प्रतिस्पर्धी खेलों का अभ्यास करने की अनुमति देते हों। उन्होंने कहा कि इससे असम में खेल प्रतिभाओं के विकास के लक्ष्य को आगे बढ़ाया जा
सकेगा।
श्री सोनोवाल ने इस बात पर जोर दिया कि एओए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने और जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को प्रतिस्पर्धी खेल स्तर तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में लाने के लिए एओए का रोडमैप विकसित किया जा रहा है।
एओए की बैठकों में एओए के महासचिव लाख्या कोंवर और एओए संयुक्त सचिव तरंगा गोगोई, डिब्रूगढ़ जिला खेल संघ (डीडीएसए) के अध्यक्ष डॉ देबोजीत दत्ता, डीडीएस महासचिव निरंजन सैकिया ने भाग लिया।

******


एमजी/एमएस/एसवी/एजे



(Release ID: 1934942)


Read this release in: English , Urdu , Assamese , Manipuri