इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं आईटी राज्‍यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने अगरतला में अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन परियोजना का दौरा किया और प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूरे भारत में और खासकर पूर्वोत्‍तर में बुनियादी ढांचा परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित किया है: राज्‍यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर

Posted On: 07 JUN 2023 7:57PM by PIB Delhi

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के पास चरीपारा में अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का दौरा किया और उसकी प्रगति की समीक्षा की।

इंजीनियरिंग का चमत्कार मानी जाने वाली इस परियोजना के प्रारंभ होने पर पूर्वोत्‍तर से कोलकाता तक की यात्रा में लगने वाला समय घटकर आधा रह जाएगा। साथ ही यह त्रिपुरा और पूर्वोत्‍तर के लिए प्रमुख आर्थिक गलियारा बन जाएगी और इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास, व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।

श्री राजीव चंद्रशेखर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूरे भारत में और विशेष रूप से पूर्वोत्‍तर में बुनियादी ढांचा परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित किया है। इससे त्रिपुरा और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में जीवन यापन की सुगमता बेहतर हुई है और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा मिल रहा है।'

मंत्री त्रिपुरा के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को अगरतला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की और उनकी चिंताओं को दूर किया। उन्होंने कौशल विकास निदेशक श्री संजय चक्रवर्ती के साथ बैठक की और राज्य में कौशल विकास के लिए जारी विभिन्‍न कार्यक्रमों की समीक्षा की। यह चर्चा बाजार लिंकेज, क्षमता निर्माण के लिए अवसर और स्वयं सहायता समूहों के लिए की गई पहल से संबंधित चुनौतियों पर केंद्रित रही।

मंत्री ने बुद्धिजीवियों के एक समूह के साथ भी बातचीत की। श्री चंद्रशेखर ने एक विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण और लोगों के कल्याण के लिए उनकी सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने उन्हें इस बात से भी अवगत कराया कि किस प्रकार सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए अथक प्रयास किया है।

श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'पूर्वोत्तर में 2014 से पहले कोई विकास नहीं हुआ था और निवेशक यहां से दूर ही रहते थे क्योंकि इस क्षेत्र में न तो कोई सड़क थी और न ही रेल नेटवर्क अथवा हवाई संपर्क। आज यह क्षेत्र देश के अन्य क्षेत्रों जैसा ही पूरी तरह कनेक्‍टेड है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नौ वर्षों के शासन में क्षेत्र ने जबरदस्त प्रगति की है और कई अन्‍य देश भी हमारे साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हैं।'

श्री राजीव चंद्रशेखर ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की राष्‍ट्रीय सचिव सुश्री तनुज साहा से भी मुलाकात की। सुश्री साहा ने मजदूरों की गरिमा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंत्री आज शाम दिल्ली लौटेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री बनने के बाद श्री राजीव चंद्रशेखर की त्रिपुरा की यह दूसरी आधिकारिक यात्रा है। वह पिछली बार अगस्त 2022 में यहां आए थे। उस दौरान उन्होंने तिरंगा रैली में भाग लिया था।

****

 

एमजी/एमएस/एसकेसी/एजे



(Release ID: 1930637) Visitor Counter : 190


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Telugu