पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने वैश्विक स्टार्ट-अप केंद्र के रूप में भारत की सफलता को लेकर युवाओं की अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की सराहना की

Posted On: 25 MAR 2023 8:00PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग व आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में आज असम के डिब्रूगढ़ में सोनोवाल कचहरी युवा महोत्सव और सांस्कृतिक महोत्सव- 2023 के अधीन आयोजित उद्दीपन पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री ने सोनोवाल कचहरी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के उत्सव और इसे व्यापक पैमाने पर दर्शकों के साथ साझा करने की बात की। उन्होंने युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करने और साल 2047 तक भारत को एक आत्मनिर्भर देश बनाने की दिशा में अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू करने में युवाओं की सहायता करने को लेकर इस आयोजन के प्रयास की सराहना की।

Description: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003DT3B.jpg

इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा, हम सभी वैश्विक स्टार्ट-अप केंद्र के रूप में भारत की सफलता के पीछे भारत के युवाओं की अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को मानते हैं। जैसा कि भारत ने अमृत काल की अपनी शुभ यात्रा शुरू की है, यह नई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का क्षण है। असम व भारत की युवा पीढ़ी को एक भव्य इतिहास और एक शानदार भविष्य के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में काम करना चाहिए। सफल होने की क्षमता आपके भीतर है, उस क्षमता के लिए काम करें। आपको यह विश्वास होना चाहिए कि आप कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। यह आत्म-आश्वासन व असंभव को संभव में बदलने की क्षमता देश के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है और यह देखकर प्रसन्नता होती है कि भारत के युवा इसे अच्छी तरह समझते हैं। युवा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मैं इस मंच के माध्यम से किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं, जिससे युवाओं को अपनी कुशलता को अपग्रेड करने में सक्षम बनाया जा सके, जिससे वे आत्मनिर्भर बनने की अपनी यात्रा में आगे बढ़ सकें।

Description: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0040DDC.jpg

श्री सोनोवाल ने आगे राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर कहा, आज की युवा पीढ़ी भारत में नवाचार, इन्क्यूबेशन और स्टार्ट-अप्स की एक नई लहर का नेतृत्व कर रही है। उनके अथक प्रयासों से भारत वैश्विक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में शीर्ष तीन देशों में से एक के रूप में उभरा है। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया। मंत्री ने बताया, भारत में हर साल दर्ज किए जाने वाले पेटेंट की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है और यह संख्या 2014 के केवल 4,000 से बढ़कर 15,000 के आंकड़े तक पहुंच गई है। वैश्विक स्तर पर 26,000 नए स्टार्ट-अप्स को स्थापित करना कई देशों की प्रतिष्ठित उपलब्धि है और भारत ने इसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। इसका श्रेय भारत के युवाओं की ताकत और इच्छा को जाता है, जिन्होंने न केवल अपने सपनों को देश की जरूरतों से, बल्कि देश की आशाओं और आकांक्षाओं से भी जोड़ा है। भारत के युवाओं में आज राष्ट्र निर्माण को लेकर स्वामित्व की एक मजबूत भावना है और वे इस विश्वास से प्रेरित हैं कि रास्ता दिखाना उनकी जिम्मेदारी है।

सोनोवाल कचहरी स्वायत्त परिषद इस चार दिवसीय उत्सव का आयोजन डिब्रूगढ़ स्थित हलाली समनय क्षेत्र के दुलिया-दैनीजन में करती है। इस महोत्सव की विषयवस्तु "युवाओं का कल्याण और सांस्कृतिक विरासत" है। साथ ही, इसका उद्देश्य युवाओं के आर्थिक रूप से स्वतंत्र और राष्ट्र निर्माण के सक्रिय कारक बनने को लेकर सुरक्षा, शिक्षा और कौशल विकास के लिए नियोजित कल्याणकारी गतिविधियों को उजागर करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य सोनोवाल कचहरी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि को प्रदर्शित करने के साथ असम के विभिन्न समुदायों के कई रंगों को आपस में जोड़ना भी है।

****************

एमजी/एमएस/एआर/एचकेपी



(Release ID: 1910908) Visitor Counter : 188


Read this release in: English , Urdu , Assamese , Punjabi