युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाई20 की थीम पर श्वेत पत्र जारी करने के साथ गुवाहाटी में वाई20 इंसेप्शन मीटिंग 2023 का समापन हुआ

जी20 के विकास एजेंडे में योगदान देने और सहयोग करने के लिए पांच विषय युवाओं को असाधारण अवसर प्रदान करते हैं: अनुराग सिंह ठाकुर

वाई20 इंडिया समिट इस साल युवा केंद्रित प्रयासों का उदाहरण बनेगा: अनुराग सिंह ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में शांति प्रक्रिया शुरू हुई है: अनुराग सिंह ठाकुर

मुख्य कार्यक्रमों में 21 विदेशी प्रतिनिधियों और 200 भारतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया

Posted On: 08 FEB 2023 4:00PM by PIB Delhi

वाई20 कार्य समूह की तीन दिवसीय इंसेप्शन मीटिंग का समापन समारोह आज यहां संपन्न हुआ। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वाई20 के पांच विषयों पर श्वेत पत्र जारी किया। असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. रानोज पेगू ने श्री अनुराग सिंह ठाकुर को पांच विषयों (भविष्य का कामकाज: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी; जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: स्थिरता को एक जीवनशैली बनाना; शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत; साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा; स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा) पर शोध पत्र प्रस्तुत किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D01S105.png


भारत की अध्यक्षता में वाई20 के पांच प्रमुख विषयों के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन विषयों को वैश्विक समुदाय के साझा भविष्य के लिए सावधानीपूर्वक चुना गया है। उन्होंने कहा कि ये पांच विषय युवाओं को जी20 के विकास एजेंडे को बनाने, योगदान करने और सहयोग करने का एक असाधारण अवसर प्रदान करते हैं।
मंत्री ने आगे कहा कि इस वर्ष वाई20 इंडिया समिट युवा-केंद्रित प्रयासों का उदाहरण होगा और दुनिया भर के युवाओं के और युवाओं के लिए प्रगतिशील नीतिगत उपायों को प्रदर्शित करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D02V66C.png



गुवाहाटी में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम पर अपनी टिप्पणी में, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन तीन दिनों में मानवता के सामने आने वाले कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अच्छे विचार और उत्साही संवाद और विचार-विमर्श देखा गया।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में शांति प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास और क्षेत्र में शांति प्रक्रिया बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई पहल की गई हैं।
मंत्री ने राज्य भर में वाई20 जागरूकता अभियान आयोजित करने के लिए असम सरकार के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि असम सरकार का यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है कि असम के प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान ने स्कूली बच्चों को जी20 समूहों और कामकाज के बारे में जानकारी देने के लिए 10 पड़ोसी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया।
मंत्री ने युवाओं से आग्रह किया जो नए कौशल को सीखने, सॉफ्टवेयर तैयार करने और स्टार्ट-अप के निर्माण में व्यस्त हैं, काम के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से राहत पाने के लिए एक खेल को खेलने और एक आत्मीय जीवन के लिए आध्यात्मिक पक्ष से जुड़ने का आग्रह किया।
असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ रानोज पेगू ने वाई20 के पांच विषयों पर असम के छात्रों और शिक्षाविदों द्वारा शोध पत्रों पर एक प्रस्तुति दी।
दिन में बाद में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D03XVG3.png



बाएं से दाएं श्री बी नारायणन, महानिदेशक, पूर्वोत्तर क्षेत्र, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. रानोज पेगू, शिक्षा मंत्री, असम सरकार, श्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, सुश्री मीता राजीवलोचन, सचिव, युवा कार्यक्रम मंत्रालय
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत, यूथ20 समूह की पहली प्रारंभिक बैठक 6-8 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित की गई। बेहतर कल के लिए देश के युवाओं से विचार-विमर्श करने और वाई20 के पांच पहचाने गए विषयों पर कार्रवाई के लिए एक एजेंडा तैयार करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई ।
इस आयोजन से पहले, असम के लगभग 36 कॉलेजों के 10,000 युवाओं ने वाई20 पर सेमिनार, वाद-विवाद, कार्यशालाओं और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। लगभग 4000 स्कूलों के 10 लाख से अधिक छात्रों ने भी भाग लिया।
प्रारंभिक बैठक के दौरान, 21 विदेशी प्रतिनिधियों और 200 भारतीय प्रतिनिधियों ने मुख्य कार्यक्रमों में भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D046HQO.jpg

****


एमजी/एएम/केसीवी/डीके-



(Release ID: 1897540) Visitor Counter : 318


Read this release in: English , Urdu , Assamese