Technology
विश्व टेलीविज़न दिवस 2025
पूरे भारत में 23 करोड़ घरों तक पहुंच
Posted On:
21 NOV 2025 11:09AM
प्रमुख बिंदु
- भारत का टेलीविज़न नेटवर्क देश भर में 23 करोड़ घरों में 90 करोड़ दर्शकों को जोड़ता है।
- मार्च 2025 तक 918 प्राइवेट सैटेलाइट चैनल संचालित, जिससे गतिशील प्रसारण पारिस्थितिकी का पता चलता है।
- 6.5 करोड़ घरों में डीडी फ्री डिश देश भर में डिजिटल समावेश और निःशुल्क सार्वजनिक पहुंच को बढ़ावा दे रहे हैं।
|
परिचय
विश्व टेलीविज़न दिवस प्रति वर्ष 21 नवंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के माध्यम से 1996 में यह दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। यह दिन हमें बताता है कि टेलीविज़न लोगों को सूचना देने, शिक्षित करने एवं जनता की राय को प्रभावित करने, और संचार तथा और वैश्विक समझ को बढ़ावा देने के लिए ज़रूरी माध्यम है।
भारत में 23 करोड़ से ज़्यादा घरों में टेलीविज़न हैं और लगभग 90 करोड़ दर्शक इसे देखते हैं। यह दिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उसके सार्वजनिक प्रसारण नेटवर्क, प्रसार भारती की देखरेख में मनाया जाता है। दूरदर्शन और आकाशवाणी की गतिविधियां और जन संपर्क कार्यक्रम सार्वजनिक सेवा संचार, विकास के संदेश फैलाने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में टेलीविज़न की स्थायी भूमिका है।

टेलीविज़न भारत में सूचना और मनोरंजन तक पहुँच के लिए सबसे ताकतवर प्लेटफ़ॉर्म में से एक बना हुआ है। यह लाखों घरों को जोड़ता है और जन जागरूकता और भागीदारी शासन के उद्देश्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
|
क्या आप जानते थे?
भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट (एमएंड ई) क्षेत्र ने 2024 में अर्थव्यवस्था में ₹2.5 ट्रिलियन का योगदान दिया और 2027 तक इसके ₹3 ट्रिलियन से ज़्यादा होने का अनुमान है। अकेले टेलीविज़न और प्रसारण क्षेत्र ने 2024 में लगभग ₹680 बिलियन कमाए। इस क्षेत्र की वृद्धि डिजिटल विस्तार, 4K ब्रॉडकास्टिंग, स्मार्ट टीवी, 5G और OTT प्लेटफॉर्म से हो रही है, जो 60 करोड़ से ज़्यादा उपयोक्ताओं को सेवा दे रहे हैं।
|
भारत में टेलीविज़न की वृद्धि
भारत में टेलीविज़न सीमित प्रायोगिक सेवा से दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण नेटवर्क में से एक बन गया है। यह संचार प्रौद्योगिकी, जन संपर्क और डिजिटल नवाचार में देश की तरक्की को दिखाता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मार्गदर्शन में भारत में टेलीविज़न की यात्रा देश के सामाजिक- आर्थिक विकास को दिखाती है जिसमें 1950 के दशक में सामुदायिक शिक्षा प्रसारण से लेकर आज पूरी तरह से डिजिटाइज़्ड, मल्टी-चैनल माहौल तक का विकास शामिल है। नीचे दिए गए चरणों में इस बदलाव को दिखाया गया है। इनमें आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नीति संबंधी प्रमुख उपलब्धियां और प्रौद्योगिकी संबंधी प्रगति को दिखाया गया है।
प्रायोगिक और बुनियादी चरण (1959–1965)
भारत में टेलीविज़न प्रसारण 15 सितंबर 1959 को प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया था। इसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने शुरू किया था। यह सेवा यूनेस्को के साथ मिलकर शुरू की गई थी ताकि शिक्षा और सामुदायिक विकास में टेलीविज़न की भूमिका का पता लगाया जा सके। आरंभ में, प्रसारण दिल्ली के आस-पास छोटे से दायरे तक ही सीमित थे, जिसमें विद्यालय शिक्षा और ग्रामीण विकास पर केंद्रित कार्यक्रम शामिल थे।
विस्तार और संस्थानीकरण (1965-1982)

नियमित दैनिक ट्रांसमिशन 1965 में शुरू हुआ, जिससे दूरदर्शन की शुरुआत हुई। दूरदर्शन ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के अंदर समर्पित टेलीविज़न सेवा थी। इस दौरान, टेलीविज़न तेज़ी से सीमित प्रयोग से बढ़ते हुए सार्वजनिक सेवा माध्यम में बदल गया। मुंबई (1972), श्रीनगर, अमृतसर, और कलकत्ता (1973–75), और चेन्नई (1975) जैसे बड़े शहरों में नए टेलीविज़न केंद्र बनाए गए। इससे कवरेज बढ़ा और राष्ट्रीय प्रसारण अवसंरचना मज़बूत हुई। दूरदर्शन भारत में प्रसारण परिदृश्य में अहम पहलू के तौर पर उभरा। इससे इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय माध्यम के तौर पर टेलीविज़न के तेज़ी से विस्तार का पता चलता है।
इस दौर का महत्वपूर्ण घटनाक्रम 1975-76 में इसरो और नासा का सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविज़न एक्सपेरिमेंट (एसआईटीई) था, जो दुनिया के सबसे बड़े उपग्रह-आधारित शिक्षा प्रयोग में से एक था। एसआईटीई के तहत, नासा के ATS-6 सैटेलाइट ने छह राज्यों के 20 जिलों के लगभग 2,400 गांवों में शिक्षा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया, जबकि इसरो ने ग्राउंड सिस्टम दिए और एआईआर ने प्रोग्राम प्रोडक्शन को प्रबंधन किया। ये कार्यक्रम खेती, स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, प्राथमिक शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण पर केंद्रित थे — जिसने भारत में उपग्रह-आधारित विकास संचार की नींव रखी।
दूरदर्शन ने मनोरंजन से आगे बढ़कर समाचार, सार्वजनिक सेवा प्रसारण, सामुदायिक शिक्षा और शैक्षिक संपर्क में अपने दायरे का विस्तार किया। नेटवर्क ने विद्यालय शिक्षा, ग्रामीण विकास और जागरूकता बढ़ाने में व्यवस्थित प्रसारण शुरू किए, जिससे यूजीसी के उच्च-शिक्षा प्रसारण और सीईसी के पाठ्यक्रम-आधारित कार्यक्रम प्रोग्रामिंग जैसी भविष्य की राष्ट्रीय पहल के लिए मंच तैयार हुआ।
इस दौर में देश भर में प्रमाणिक, संतुलित समाचार और सार्वजनिक सूचना देने में दूरदर्शन की बढ़ती भूमिका भी दिखाई दी, क्योंकि सार्वजनिक प्रसारक मनोरंजन से आगे बढ़कर सामाजिक विकास के साधन के रूप में विकसित हुआ। क्षेत्रीय दूरदर्शन केंद्रों ने स्थानीय भाषा में कार्यक्रम बनाने की प्रक्रिया को मज़बूत किया, जिससे भारत की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सका। टेलीविज़न केंद्र और रीजनल प्रोडक्शन यूनिट के बढ़ने के साथ, दूरदर्शन ने स्थानीय भाषा में कार्यक्रम बनाने की प्रक्रिया को मज़बूत किया और सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व को बढ़ाया।
1980 के दशक की शुरुआत तक, भारतीय टेलीविज़न की संस्थागत नींव मज़बूती से बन चुकी थी। इसमें देशव्यापी नेटवर्क, विकास पर आधारित कार्यक्रमों की सोच, और रंगीन प्रसारण और नेशनल कवरेज सहित बढ़ती हुई प्रौद्योगिकी क्षमता शामिल हैं जिसने अगले चरण के विस्तार को आगे बढ़ाया।
|
|
|
क्या आप जानते थे?
दूरदर्शन ने कुछ सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक दिखाए, जैसे रामायण (1987), महाभारत (1988), हम लोग (1984), बुनियाद (1986), चाणक्य (1991), मालगुडी डेज़ (1986), शक्तिमान (1997), चित्रहार (1982), फौजी (1988), सर्कस (1989), और उड़ान (1989), जिन्होंने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के अपने ज़रूरी काम को बनाए रखते हुए, बेहतरीन प्रोग्रामिंग और मनोरंजन के लिए ऊंचे मानक तय किए।
|

रंगीन टेलीविज़न और नेशनल कवरेज (1982–1990)
1982 में रंगीन टेलीविज़न की शुरुआत नई दिल्ली में एशियन खेलों के साथ हुई। यह भारत के प्रसारण इतिहास में मील का पत्थर थी। इस अवधि में दूरदर्शन के तहत टेरेस्ट्रियल ट्रांसमीटरों का तेज़ी से विस्तार हुआ, जिससे ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों तक पहुँच बढ़ी। 1990 तक, दूरदर्शन का नेटवर्क भारत की लगभग 70% आबादी और 80% भौगोलिक क्षेत्र तक पहुंच गया। 1980 के दशक में, दूरदर्शन ने अपने रीजनल ब्रॉडकास्टिंग सेंटर्स की भूमिका को भी बढ़ाया जिन्हें दूरदर्शन केंद्र के नाम से जाना जाता है। ये क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम बनाते और प्रसारण करते हैं, जिससे नेशनल प्रसारण में भाषाई और सांस्कृतिक विविधता मज़बूत हुई।
उदारीकरण और सैटेलाइट युग (1991–2011)
1990 के दशक की शुरुआत में आर्थिक उदारीकरण के साथ, भारत का टेलीविज़न परिदृश्य प्राइवेट सैटेलाइट ब्रॉडकास्टर्स के लिए खुल गया। शुरुआती प्राइवेट चैनलों में स्टार टीवी (1991), ज़ी टीवी (1992) और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न (1995) शामिल थे, जो मनोरंजन, फ़िल्म, संगीत और समाचार कार्यक्रम में नए फ़ॉर्मेट लाए और मल्टी-चैनल सैटेलाइट टेलीविज़न इकोसिस्टम की शुरुआत की।
इस दौरान, दूरदर्शन ने अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेटवर्क का विस्तार किया और उसमें कई तरह के बदलाव किए। DD नेशनल, DD मेट्रो, DD न्यूज़, DD इंडिया और कई DD केंद्र (दूरदर्शन द्वारा चलाए जाने वाले स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सेंटर) जैसे चैनल पब्लिक-सर्विस ब्रॉडकास्टिंग और क्षेत्रीय-भाषा के कार्यक्रम देते रहे। इससे प्राइवेट नेटवर्क बढ़ने के साथ-साथ पूरे देश में पहुँच सुनिश्चित हुई।
इसी दौर में भारत ने डिजिटल सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग की ओर भी कदम बढ़ाया। एक बड़ा मील का पत्थर दिसंबर 2004 में DD डायरेक्ट प्लस का शुभारंभ था, जो भारत की पहली फ़्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा थी। इसने ग्रामीण और दूर-दराज़ के इलाकों में टेलीविज़न की पहुँच काफ़ी बढ़ा दी।
|
क्या आप जानते थे?
प्रसार भारती अधिनियम, 1990 भारत के लिए स्वायत्त सार्वजनिक सेवा प्रसारक बनाने के लिए लाया गया था। यह अधिनियम 23 नवंबर 1997 को पूरी तरह से लागू हुआ, जिससे प्रसार भारती निगम बना।
इसके संचालित होने के साथ, दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो को निगम के तहत लाया गया, जो इसके दो मुख्य प्रसारक थे। यह अधिनियम प्रसार भारती को आज़ादी से और बिना किसी भेदभाव के काम करने का अधिकार देता है, जिससे लोगों के हित में अलग-अलग तरह का प्रसारण सुनिश्चित हो सके।
|
डिजिटाइजेशन और आधुनिक प्रसारण चरण (2012–अब तक)

भारत सरकार ने केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) अधिनियम, 1995 के तहत 2012 और 2017 के बीच चार चरण में केबल टीवी डिजिटाइजेशन लागू किया, जिससे सिग्नल क्वालिटी और दर्शकों की पसंद बेहतर हुई। प्रसार भारती की DD फ्री डिश भारत की एकमात्र फ्री-टू-एयर DTH सर्विस है। यह डिजिटल समावेश के लिए बड़ा माध्यम बनकर उभरी, जो 2024 तक लगभग 5 करोड़ घरों तक पहुंच गई। आज, भारत का बड़ा टेलीविजन नेटवर्क देश भर में करोड़ों दर्शकों को सर्विस देता है, जिससे टेलीविजन देश का सबसे आसान जन संचार मंच बन गया है और शहरी और ग्रामीण दर्शकों को एक जैसा जोड़ता है।
शैक्षिक पहल
टेलीविजन लंबे समय से भारत में शिक्षा का ज़रूरी माध्यम रहा है, जो अपनी बड़ी पहुंच का फायदा उठाकर सबको साथ लेकर चलने वाली पढ़ाई को बढ़ावा देता है और ज्ञान तक पहुंच में कमी को पूरा करता है। सार्वजनिक प्रसारण, खासकर दूरदर्शन और DD फ्री डिश के ज़रिए, ग्रामीण, दूर-दराज और पिछड़े इलाकों सहित देश भर के विद्यार्थियों तक करिकुलम से जुड़े लेसन, कौशल विकास कार्यक्रम और शिक्षक प्रशिक्षण संसाधन पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पिछले कुछ दशकों में, सरकार की पहलों ने पारंपरिक प्रसारण को डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ तेज़ी से जोड़ा है, जिससे हाइब्रिड लर्निंग इकोसिस्टम बना है जो पहुंच, गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम और पढ़ाने के असर को जोड़ता है।
कोविड-19 के दौरान शैक्षिक प्रसारण
कोविड-19 महामारी के दौरान, जब स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद थे, तो दूरदर्शन ज़रूरी प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरा, दूरदर्शन ने पढ़ाई जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षा मंत्रालय ने, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और प्रसार भारती के साथ मिलकर, टेलीविज़न लर्निंग सॉल्यूशन को तेज़ी से बढ़ाया ताकि जिन विद्यार्थियों के पास इंटरनेट नहीं था, वे पीछे न रहें। दूरदर्शन के नेशनल और रीजनल चैनलों ने करिकुलम से जुड़े लेसन, टीचर के सेशन और सब्जेक्ट-स्पेसिफिक कंटेंट का प्रसारण किया। जिससे वह ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में लाखों विद्यार्थियों को तक पहुँचा।
पीएम ई-विद्या पहल
सरकार के डिजिटल एजुकेशन रिस्पॉन्स के तहत, पीएम ई-विद्या प्रोग्राम, डिजिटल, ऑनलाइन और ब्रॉडकास्ट-बेस्ड एजुकेशन रिसोर्स को एक साथ लाने की बड़ी पहल है। इसे देश भर में सीखने के सभी डिजिटल और ब्रॉडकास्ट-बेस्ड तरीकों को एक साथ लाने और आसान बनाने के लिए शुरू किया गया था। इस पहल का एक खास हिस्सा “वन क्लास – वन चैनल” स्कीम है, जिसके तहत SWAYAM प्रभा प्लेटफॉर्म के ज़रिए 12 खास DTH टेलीविज़न चैनल (क्लास I-XII) शुरू किए गए, जो NCERT और पार्टनर इंस्टीट्यूशन द्वारा तैयार करिकुलम-बेस्ड कंटेंट देते हैं। ये चैनल दूरदर्शन की DTH सर्विस (DD फ्री डिश सहित), अन्य फ्री-टू-एयर सैटेलाइट प्लेटफॉर्म और रीजनल दूरदर्शन चैनलों के ज़रिए देखे जा सकते हैं, जो राज्य-विशेष शैक्षिक कार्यक्रम के साथ नेशनल कंटेंट को सप्लीमेंट करते हैं।
|
क्या आप जानते थे?
स्टडी वेब्स ऑफ़ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM): विद्यालय, उच्च शिक्षा और कौशल विकास में ऑनलाइन कोर्स (MOOCs) के लिए भारत का नेशनल प्लेटफ़ॉर्म। आईआईटी, यूजीसी, एनसीईआरटी और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों से करिकुलम-बेस्ड कोर्स ऑफ़र करता है।
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग (DIKSHA): सरकारी लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म जो स्कूल करिकुलम, शिक्षक प्रशिक्षण, मूल्यांकन और बहुभाषी डिजिटल कंटेंट को सपोर्ट करता है। विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन एक्सेस इनेबल करता है।
एनसीईआरटी डिजिटल कंटेंट रिपॉजिटरीज़ – राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के अनुकूल टेक्स्टबुक्स, ई-रिसोर्स और इंटरैक्टिव लर्निंग मटीरियल देता है।
|
यह पहल टेलीविज़न लर्निंग को SWAYAM, DIKSHA और एनसीईआरटी रिसोर्स जैसे डिजिटल रिपॉजिटरी के साथ जोड़ती है। यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के सिद्धांतों के साथ मज़बूती से मेल खाते हुए, खासकर उन विद्यार्थियों के लिए बड़ी और बराबर पहुँच पक्का करता है जिनके पास भरोसेमंद इंटरनेट नहीं है।
पीएम ई-विद्या कार्यक्रम में निम्नलिखित चीज़ें दी गईं:
- स्कूली पढ़ाई के लिए 12 समर्पित DTH टेलीविज़न चैनल (1 से 12वीं तक हर कक्षा के लिए एक),
- SWAYAM, DIKSHA, और एनसीईआरटी डिजिटल कंटेंट रिपॉजिटरी के साथ एकीकरण, और
- बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले विद्यार्थियों तक पहुँचने के लिए दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों के ज़रिए प्रसारण पहुंच।
ये सब मिलकर,सार्वजनिक सेवा प्रसारण को सबको साथ लेकर चलने वाली पढ़ाई और डिजिटल सशक्तिकरण के लिए साधन के तौर पर उपयोग करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।
SWAYAM Prabha शैक्षिक चैनल
पीएम ई-विद्या को सपोर्ट करते हुए, SWAYAM Prabha पहल हाई-क्वालिटी एजुकेशनल टीवी चैनल चलाता है जो GSAT उपग्रहों के ज़रिए 24×7 करिकुलम-बेस्ड कंटेंट ब्रॉडकास्ट करते हैं।
मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:
- उच्च शिक्षा, विद्यालय शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास के लिए समर्पित चैनल
- आईआईटी, यूजीसी, सीईसी, इग्नू, एनसीईआरटी, एनआईओएस और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा विकसित किए गए कार्यक्रम
- अधिकतम लचीलेपन के लिए रिपीट स्लॉट के साथ लगातार प्रसारण
- DD फ्री डिश सहित DTH प्लेटफॉर्म पर उपलब्धता
यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि विद्यालय और उच्च शिक्षा दोनों तरह के विद्यार्थियों को शैक्षिक कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के मिले, जिससे भारत की मिश्रित शिक्षा पारिस्थितिकी और अधिक मज़बूत हो।
श्रोता-दर्शक और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव
टेलीविजन भारत में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला माध्यम बना हुआ है, जिसमें सैटेलाइट और ब्रॉडकास्ट चैनल्स की अच्छी पहुंच है। 31 मार्च 2025 तक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में 918 प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनलों (अपलिंकिंग, डाउनलिंकिंग या दोनों के लिए) को अनुमति दी थी। इनमें से, भारत में डाउन-लिंकिंग के लिए 908 चैनल उपलब्ध थे, जिनमें से 333 पे टीवी चैनल (232SD +101HD) थे।

SD चैनल कम रिज़ॉल्यूशन और बैंडविड्थ पर वीडियो उपलब्ध कराते हैं, जबकि HD चैनल बढ़े हुए रिज़ॉल्यूशन के कारण काफी ज़्यादा पिक्चर क्लैरिटी और डिटेल देते हैं, जो खासकर बड़ी स्क्रीन पर, देखने के अनुभव को बेहतर बनाता है। चैनलों की संख्या 2014 में 821 से 2025 में 918 तक बढ़ोतरी इस बात पर ज़ोर देती है कि कैसे टेलीविज़न भाषाई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और सूचनात्मक माध्यम बना हुआ है।
टेलीविज़न का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव भी बहुत ज़्यादा है: यह कंटेंट बनाने, ब्रॉडकास्टिंग के काम और रेगुलेटरी नियमों का पालन करने में रोज़गार देता है; प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में आजीविका में मदद करता है; और ग्रामीण एवं छोटे शहरों की आबादी को शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं तक पहुँच देता है। टेलीविज़न की बड़ी पहुँच, भाषाई विविधता और रेगुलेटरी निगरानी भारत के मीडिया माहौल में सांस्कृतिक और आर्थिक चालक के तौर पर इसके लगातार महत्व को दिखाते हैं।
भारतीय टेलीविज़न में प्रौद्योगिकी और नवाचार
टेलीविज़न ब्रॉडकास्टिंग इकोसिस्टम डिजिटल अवसंरचना उन्नयन, प्रौद्योगिकी नवाचार और रेगुलेटरी सुधारों के ज़रिए बड़े बदलाव से गुज़र रहा है—जो सरकारी नीति और सार्वजनिक प्रसारक, प्रसार भारती के प्रयासों से चल रहा है।
टेरेस्ट्रियल ट्रांज़िशन और अवसंरचना आधुनिकीकरण
भारत में एनालॉग से डिजिटल टेरेस्ट्रियल ट्रांसमिशन (DTT) में बदलाव ने हाल के वर्षों में गति पकड़ी है। एनालॉग टेरेस्ट्रियल ट्रांसमीटर पहले लगभग 88% आबादी को कवर करते थे, लेकिन इस सिस्टम में कुछ कमियाँ थीं, जैसे चैनल कैपेसिटी कम होना और पिक्चर और साउंड की क्वालिटी कम होना।
|
डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न (DTT) क्या है?
DTT, पारंपरिक एनालॉग ट्रांसमिशन की जगह, टेरेस्ट्रियल ब्रॉडकास्ट टावरों के ज़रिए टेलीविज़न सिग्नल को डिजिटल तरीके से भेजता है। यह कई चैनल, बेहतर पिक्चर क्वालिटी और बिना केबल या सैटेलाइट लिंक के मोबाइल रिसेप्शन देता है।
|
डिजिटल टेरेस्ट्रियल ट्रांसमिशन स्पेक्ट्रम का ज़्यादा बेहतर इस्तेमाल और सिग्नल की क्लैरिटी बेहतर करता है। भारत का DTT नेटवर्क DVB-T2 (डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्टिंग – सेकंड जेनरेशन टेरेस्ट्रियल) स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करता है, जिससे मोबाइल या इनडोर माहौल में भी बेहतर रिसेप्शन के साथ एक ही फ्रीक्वेंसी पर कई टीवी चैनल ब्रॉडकास्ट किए जा सकते हैं। फरवरी 2016 में 16 शहरों में पहले DVB-T2 डिजिटल ट्रांसमीटर चालू किए गए थे, और देश भर में 630 जगहों तक डिजिटल नेटवर्क को बढ़ाने की दीर्घावधि योजना है।
करीब 50 खास जगहों को छोड़कर दूरदर्शन के लगभग सभी एनालॉग टेरेस्ट्रियल ट्रांसमीटर बंद कर दिए गए हैं। ये बची हुई जगहें—खासकर बॉर्डर, दूरदराज या सेंसिटिव इलाकों में—भरोसेमंद टेलीविज़न कवरेज सुनिश्चित करती हैं, जहाँ DTH या केबल कनेक्टिविटी अब भी कम हो सकती है। सीमित एनालॉग फुटप्रिंट रखने से पूरे डिजिटल ऑपरेशन में बदलाव के दौरान सेवा जारी रखने में भी मदद मिलती है, जबकि बड़े पैमाने पर इसे बंद करने से कीमती स्पेक्ट्रम मिलता है जिसे 5G ब्रॉडकास्ट सर्विस जैसी आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी के लिए दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
पब्लिक फ्री-टू-एयर DTH के ज़रिए पहुंच का विस्तार करना
जिन घरों में, खासकर दूर-दराज, बॉर्डर और आदिवासी इलाकों में केबल या, टेरेस्ट्रियल कनेक्शन नहीं हैं, वहां उन तक पहुंचने के लिए प्रसार भारती के DD फ्री डिश को काफी बढ़ाया गया है। आधिकारिक अनुमान बताते हैं कि अभी 6.5 करोड़ से ज़्यादा घर इस फ्री-टू-एयर DTH सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म MPEG-2 और MPEG-4 दोनों स्लॉट देता है और ई-बोली एलोकेशन के ज़रिए प्राइवेट टीवी चैनलों को आमंत्रित करता है, जो टेक्नोलॉजी अपनाने और कंटेंट में विविधता लाने के लिए सबको साथ लेकर चलने वाला तरीका दिखाता है।
|
MPEG क्या है?
MPEG (मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप) डिजिटल वीडियो कम्प्रेशन के लिए वैश्विक मानकों का संदर्भ लेता है।
- MPEG-2 का इस्तेमाल पुराने सेट-टॉप बॉक्स पर स्टैंडर्ड-डेफिनिशन (SD) ब्रॉडकास्ट के लिए किया जाता है।
- MPEG-4 ज़्यादा एफिशिएंसी और क्वालिटी देता है, और हाई-डेफिनिशन (HD) सर्विस को सपोर्ट करता है।
- DD फ्री डिश डिवाइस में अनुकूलता सुनिश्चित करने और चैनल क्षमता बढ़ाने के लिए दोनों फॉर्मेट का इस्तेमाल करता है।
|

अपनी शुरुआत से ही, DD फ्री डिश ने चैनल कैपेसिटी में ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखी है— इसके 2014 में 59 चैनलों से बढ़कर 2025 में 482 चैनल हो गए हैं, जिससे पूरे देश में नेशनल, रीजनल और एजुकेशनल कंटेंट की बड़ी रेंज तक पहुंच बढ़ गई है।
DD फ्री डिश पूरे भारत में, खासकर दूर-दराज, बॉर्डर और कम सुविधा वाले इलाकों में टेलीविज़न एक्सेस बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) प्लेटफॉर्म के तौर पर, यह नेशनल, रीजनल और एजुकेशनल कंटेंट तक भरोसेमंद पहुंच देकर दूरदर्शन के डिजिटल टेरेस्ट्रियल नेटवर्क को पूरा करता है। इसका इनक्लूसिव मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि जिन घरों में केबल या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, वे भी देश के बदलते ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठा सकें।
बदलती नियामक रूपरेखा और अनुमोदन सुधार
भारत का नियामक वातावरण ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म के कन्वर्जेंस के हिसाब से बदल रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने “दूरसंचार अधिनियम, 2023 के तहत प्रसारण सेवाओं के लिए सेवा अनुमोदन की रूपरेखा” पर सुझाव जारी किए हैं। इसमें नई कानूनी पद्धति के साथ तालमेल बिठाने के लिए ऑपरेशनल और लाइसेंसिंग ज़रूरतों को अपडेट किया गया है।
ये सुधार सरकार के मल्टी-प्लेटफ़ॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन को सपोर्ट करने, OTT सर्विसेज़ को एकीकृत करने और भारत की प्रसारण पारिस्थितिकी में सेवा की गुणवत्ता, सुगम सुलभ कराने की क्षमता और बाज़ार की निगरानी सुनिश्चित करने के इरादे को दिखाते हैं।
निष्कर्ष
भारत की टेलीविज़न पारिस्थितिकी डिजिटल बदलाव के एक नए दौर में आ गई है—जो टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, कई भाषाओं वाले कंटेंट और सबको साथ लेकर चलने वाली पहुँच से प्रेरित है। हाई-डेफिनिशन और सैटेलाइट एक्सपेंशन जैसी मॉडर्न ब्रॉडकास्टिंग तरक्की, साथ ही उभरते हुए AI-इनेबल्ड टूल्स, पहले से ही क्षेत्रीय भाषा में कंटेंट बनाने, रियल-टाइम सबटाइटलिंग और इंटरैक्टिव प्रोग्रामिंग को संभव बना रहे हैं। ये घटनाक्रम सुनिश्चित करते हैं कि पूरे देश में भाषाई, सांस्कृतिक और डिजिटल फर्क को कम कर रहा टेलीविज़न सच में सबको साथ लेकर चलने वाला मीडियम बना रहे।
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, सार्वजनिक सेवा प्रसारण और कंटेंट इनोवेशन में सरकार की पहल से समर्थित, टेलीविज़न एक-तरफ़ा संचार चैनल से भागीदारी मंच में बदल रहा है जो भारत की अलग-अलग आवाज़ों को दिखाता है। 1959 में अपनी मामूली शुरुआत से लेकर आज 90 करोड़ से ज़्यादा दर्शकों को जोड़ने तक, यह माध्यम भारत की तरक्की का आईना और मैसेंजर है। यह जागरूकता को बढ़ावा देता है, सबको शामिल करने को बढ़ावा देता है, और कनेक्टेड, इन्फॉर्म्ड और एम्पावर्ड (परस्पर जुड़ा हुआ, सूचित और सशक्त) भारत को बनाता है, जिससे राष्ट्रीय संचार की नींव के तौर पर इसकी स्थाई भूमिका और मज़बूत होती है।
संदर्भ
पत्र सूचना कार्यालय
https://www.education.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/document-reports/AnnualReport2020-21.pdf
https://www.education.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/document-reports/AnnualReport2020-21.pdf
https://www.education.gov.in/en/nep/aqeg-se
https://trai.gov.in/sites/default/files/2025-07/YIR_08072025_0.pdf
https://prasarbharati.gov.in/digital-terrestrial-tv
https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2024/04/PressRelease-1762343.pdf
https://trai.gov.in/sites/default/files/2024-09/CP_08082023_0.pdf
https://prasarbharati.gov.in/free-dish/
https://trai.gov.in/sites/default/files/2025-02/PR_No.13of2025.pdf
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1623841
https://mib.gov.in/flipbook/93
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=2141914
https://www.isro.gov.in/genesis.html
https://prasarbharati.gov.in/free-dish
https://www.swayamprabha.gov.in/about/pmevidya
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2176179
Click here to see pdf
***
पीके/केसी/पीबी
(Backgrounder ID: 156142)
आगंतुक पटल : 26
Provide suggestions / comments