• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
Rural Prosperity

गांवों से नए परिदृश्य की ओर

सुशासन कैसे बदल रहा है ग्रामीण भारत की कहानी
Posted On: 24 DEC 2025 4:01PM

­

मध्य प्रदेश के गुना जिले के श्रीपुरा गांव में एक शांत सुबह में   श्रीमती सरिता सैनी   अपने दिन की शुरुआत केवल स्थानीय बाजारों में  बिक्री के लिए बल्कि सुखाने और भंडारण के लिए सब्जियों को छांटने से करती हैं, जिससे उनकी उपज को उस अवधि के दौरान भी बेचा  जा सकता है जब खेती की गतिविधियां सीमित होती हैं।   एकता स्व-सहायता समूह  के सदस्य के रूप में  उन्हें शुरुआत में सीमित संसाधनों, अपर्याप्त तकनीकी ज्ञान और आय असुरक्षा से संबंधित बाधाओं का सामना करना पड़ा।   मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन   द्वारा कार्यान्वित कार्यक्रम में उनका शामिल होना एक महत्वपूर्ण बदलाव था। संस्थागत समर्थन, क्षमता निर्माण और पंचायती राज संस्थानों  के माध्यम से उन्हें एक लाख रुपए मूल्य का   सोलर ड्रायर प्राप्त हुआ।  वर्तमान में वह  सब्जी की खेती को सौर ऊर्जा से सूखने के साथ एकीकृत करती है, जिससे साल भर बाजार पहुंच सुनिश्चित होती है और लगभग   20,000  रुपये की स्थिर मासिक आय  होती है। उनकी यह यात्रा दर्शाती है कि कैसे अच्छी तरह से डिजाइन किए गए शासनीय ढांचे स्थानीय उद्यमिता को उत्प्रेरित कर सकते हैं जब अवसरों को लक्षित समर्थन द्वारा पूरा किया जाता है

सरिता जैसे  ग्रामीण, शासन के व्यापक ढांचे में निहित हैं जो लोगों को विकास प्रक्रियाओं के मूल में रखता है। विकेंद्रीकरण लंबे समय से भारत के ग्रामीण परिवर्तन का एक मूलभूत सिद्धांत रहा है, जो इस सिद्धांत पर आधारित है कि स्थानीय संस्थानों के पास स्थानीय आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए आवश्यक  ज्ञान है। ग्राम पंचायतों, स्वयं सहायता समूहों और समुदाय-आधारित संस्थानों को मजबूत करके, शासन को नागरिकों के करीब लाया जाता है, जिससे भागीदारी योजना और अधिक उत्तरदायी परिणाम सक्षम होते हैं। यह प्रतिमान विकास को योजनाओं की शीर्ष-डाउन डिलीवरी से एक सहयोगी मॉडल में स्थानांतरित करता है जिसमें समुदाय सक्रिय भागीदार के रूप में कार्य करते हैं, प्राथमिकता-निर्धारण और जमीनी स्तर पर परिणामों की निगरानी में योगदान करते हैं।

इस ग्रामीण विकास पारिस्थितिकी तंत्र के केंद्र में   ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम हैं प्रत्येक को पारस्परिक रूप से सुदृढ़ तरीके से कार्य करते हुए ग्रामीण आजीविका के विशिष्ट आयामों को संबोधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम)     दुनिया की सबसे बड़ी आजीविका पहलों में से एक के रूप में उभरी है , जिसने   10 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों   को स्वयं सहायता समूहों में शामिल किया है और संस्थागत वित्त तक पहुंच के साथ-साथ निरंतर सहायता प्रदान की है। डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत   लखपति दीदी   पहल उन एसएचजी सदस्यों को मान्यता देती है जिनके परिवारों की वार्षिक आय विविध आजीविका गतिविधियों के माध्यम से कम से कम  एक लाख रुपये है जो निर्वाह-आधारित आजीविका से अधिक आर्थिक स्थिरता की ओर बदलाव को दर्शाता है। 24 दिसंबर, 2025 तक,    10.29 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों  को डी वाई एन आर एल एम  के अंतर्गत एस एच जी  में   जुटाया गया है।

रोजगार सुरक्षा   ग्रामीण लचीलेपन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।   महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 , को अकुशल शारीरिक काम करने के इच्छुक ग्रामीण परिवारों को   कम से कम 100 दिन   मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, जिससे टिकाऊ सामुदायिक संपत्ति बनाने के साथ-साथ आय की सहायता भी मिलती है। वित्त वर्ष 2013-14 के बाद से, कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है, जिसमें   महिलाओं की भागीदारी   को 48% से बढ़ाकर 56.74% करना आधार-आधारित सक्रिय श्रमिकों   को 76 लाख से बढ़ाकर 12.11 करोड़ करना, और वित्तीय वर्ष 2025-26 तक   इलेक्ट्रॉनिक वेतन भुगतान   को 37% से बढ़ाकर 99.99% करना शामिल है, जो बढ़ी हुई पारदर्शिता और वित्तीय को दर्शाता है। समावेशन उभरती ग्रामीण आर्थिक स्थितियों के जवाब में, सरकार ने   रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 के लिए विकसित भारत-गारंटी  पेश की है, जो   125 दिनों के   वेतन रोजगार की   बढ़ी हुई वैधानिक गारंटी   का प्रस्ताव करती है और एक अभिसरण-संचालित, संतृप्ति-उन्मुख योजना ढांचे के भीतर ग्रामीण कार्यों को संचालित करती है, जो विकसित भारत@2047.की दृष्टि से संरेखित है।

सुरक्षित आवास और विश्वसनीय कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता के प्रमुख निर्धारक हैं। 24 दिसंबर, 2025 तक, प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत, 3.86 करोड़ स्वीकृत घरों में से 2.92 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 7.87 लाख किलोमीटर तक फैली 1.84 लाख सड़कों का निर्माण किया गया है। इस तरह के बुनियादी ढांचे के निवेश भौतिक अलगाव को कम करते हैं और गतिशीलता और सेवाओं तक पहुंच को सुविधाजनक बनाकर कनेक्टिविटी को आर्थिक अवसर में बदलते हैं। इसका एक उदाहरण झारखंड के गोड्डा जिले में मिलता है, जहां पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 285.45 लाख रुपये की लागत से 5.68 किलोमीटर लंबी बारहमासी सड़क का निर्माण किया गया है। इससे वंचित गांवों के लिए कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सड़कें बस्तियों को प्रमुख बाजार गलियारों और आसपास के पीएमजीएसवाई नेटवर्क से जोड़ती हैं, जिससे 10,000 से अधिक निवासियों को सीधे लाभ मिलता है। बाजारों, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा तक पहुंच बढ़ाकर, हस्तक्षेप ने आजीविका के अवसरों को मजबूत किया है, जो स्थानीय आर्थिक विकास और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने में सुनियोजित ग्रामीण बुनियादी ढांचे की भूमिका को प्रदर्शित करता है।

कौशल विकास और सामाजिक सुरक्षा   ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक व्यापक सुरक्षा जाल प्रदान करते हैं।   दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना   ने 1 सितंबर 2025 तक   17.71 लाख   उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया है और   11.51 लाख   उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की है, जिससे ग्रामीण युवाओं को श्रम बाजार की मांग के अनुरूप कौशल से तैयार किया जा सके।   राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम   बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को महत्वपूर्ण आय सहायता प्रदान करता है, जो भेद्यता की अवधि के दौरान सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करता है। समानांतर पहलों में, जैसे कि   सांसद आदर्श ग्राम योजना   और   श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन,   क्रमशः एक आदर्श गांव और क्लस्टर-आधारित दृष्टिकोण अपनाया जाता है, जो दर्शाता है कि कैसे लक्षित हस्तक्षेप और ग्रामीण-शहरी अभिसरण चुनिंदा भौगोलिक क्षेत्रों में सेवा वितरण और जीवन स्तर को बढ़ा सकते हैं।

डिजिटलीकरण इस परिवर्तन के एक शक्तिशाली प्रवर्तक के रूप में उभरा है। इंडियामार्ट पर अपने केले के फाइबर उत्पादों को सूचीबद्ध करके और ऑनलाइन खरीदारों के साथ जुड़कर, उत्तर प्रदेश के समैसा गांव में मां सरस्वती ग्राम संगठन ने सूरत, अहमदाबाद और कानपुर जैसे औद्योगिक केंद्रों से थोक ऑर्डर हासिल करते हुए, स्थानीय सीमाओं से परे अपनी बाजार पहुंच का विस्तार किया। बढ़ी हुई डिजिटल दृश्यता और ऑनलाइन बाजार लिंकेज ने एसएचजी को बेहतर कीमतों (150 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम) पर नियंत्रण रखने और परिचालन को बढ़ाने में सक्षम बनाया, जिससे ग्रामीण उत्पादकों को व्यापक बाजारों के साथ एकीकृत करने में डिजिटल कनेक्टिविटी की भूमिका प्रदर्शित हुई। संस्थागत स्तर पर, देश भर में ग्राम पंचायतें पारदर्शिता, दक्षता और समावेशिता को बढ़ाने के लिए ईग्रामस्वराज और सभासार जैसे डिजिटल शासन प्लेटफार्मों को तेजी से अपना रही हैं। वित्त वर्ष 2024-25 तक, 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों ने अपनी विकास योजनाएं ऑनलाइन अपलोड कर दी थीं, और 2.4 लाख से अधिक ने वित्त आयोग अनुदान से संबंधित डिजिटल लेनदेन पूरा कर लिया था, जो जवाबदेह स्थानीय शासन की ओर बदलाव को दर्शाता है। इन प्रयासों को पूरा करते हुए, भारतनेट कार्यक्रम का लक्ष्य प्रत्येक ग्राम पंचायत को किफायती हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है। 24 दिसंबर, 2025 तक 2.14 लाख से अधिक पंचायतें भारतनेट से जुड़ चुकी हैं।

इन विविध पहलों को रेखांकित करने वाला एकीकृत सिद्धांत   अभिसरण  है, जिसमें   संसाधनों, योजना प्रक्रियाओं और कार्यान्वयन तंत्रों को संरेखित करना  शामिल है।    मिशन अंत्योदय   डेटा-संचालित निदान के माध्यम से इस दृष्टिकोण का प्रतीक है जो विकासात्मक अंतराल की पहचान करता है और लक्षित, बहु-क्षेत्रीय हस्तक्षेपों को सूचित करता है। महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों, अपशिष्ट से धन पहल, वित्तीय समावेशन और कौशल-आधारित आजीविका सहित विभिन्न डोमेन में प्रयासों को एकीकृत करके अभिसरण खंडित प्रयासों को विकास के सुसंगत मार्गों में बदल देता है इस ढांचे को लागू करते हुए, सहभागी योजना पहल जैसे   पीपुल्स प्लान अभियान   और   विकासशील पंचायत विकास योजनाओं का निर्माण   समुदाय के नेतृत्व वाले निर्णय लेने को संस्थागत बनाते हैं। ग्राम सभाओं को योजना के केंद्र में रखकर, ये तंत्र सुनिश्चित करते हैं कि स्थानीय प्राथमिकताएँ सामूहिक सहमति के माध्यम से व्यक्त की जाती हैं और समन्वित और अभिसरण कार्रवाई के माध्यम से कार्यान्वित की जाती हैं।

जैसा कि भारत   सुशासन दिवस  मनाता है तो ग्रामीण विकास का अनुभव बताता है कि शासन अपना सबसे बड़ा प्रभाव तब प्राप्त करता है जब यह समावेशी, उत्तरदायी और भविष्य की ओर उन्मुख होता है। वर्तमान प्रयास  में अभिसरण को मजबूत करने, विकेंद्रीकरण को गहरा करने और लचीली ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने पर जोर देते हैं। बढ़ी हुई रोजगार गारंटी, एकीकृत योजना ढांचे और पारदर्शिता और जवाबदेही पर निरंतर ध्यान के साथ, ग्रामीण विकास को अलग-अलग योजनाओं के एक सेट के रूप में नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही पर निरंतर ध्यान देने के रूप में पुन: संकल्पित किया जा रहा है। ग्रामीण विकास को योजनाओं के संग्रह के रूप में नहीं, बल्कि साझा समृद्धि के सुसंगत मिशन के रूप में पुनर्कल्पित किया जा रहा है। श्रीपुरा में सरिता सैनी के सोलर ड्रायर की कहानी, हालांकि पैमाने में मामूली है, इस यात्रा के सार को दर्शाती है, यह दर्शाती है कि कैसे अच्छी तरह से डिजाइन की गई नीतियां, जब ईमानदारी और उद्देश्य के साथ लागू की जाती हैं, तो रोजमर्रा की आजीविका में ठोस सुधार लाती हैं।

 

संदर्भ

 

ग्रामीण विकास मंत्रालय

https://pmgsy.dord.gov.in/

https://pmgsy.nic.in/pmgsy-success-stories

https://missionantyodaya.dord.gov.in/aboutUs.html

https://lakhpatididi.gov.in/lakhpati-didis/sarita-saini/

https://dashboard.dord.gov.in/dashboardnew/ddugky.aspx

https://www.pib.gov.in/PressNoteDetails.aspx?NoteId=155343

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2170980&reg=3&lang=2

https://www.pib.gov.in/FeaturesDeatils.aspx?NoteId=156358

https://dashboard.dord.gov.in/dashboardnew/pmayg.aspx

https://nrlm.gov.in/dashboardForOuter.do?methodName=dashboard

https://www.dord.gov.in/static/uploads/2024/02/43f6d3ecbd0cf21b1a0c23d80d270e0c.pdf

https://www.nitiforstates.gov.in/public-assets/Best_Practices/Compendiums/75%20Inspirational%20Stories%20of%20Aatmanirbhar%20Rural%20Women.pdf

 

संचार मंत्रालय

https://usof.gov.in/en/usof-dashboard

Click here to see pdf 

***

पीआईबी अनुसंधान

पीके/केसी/एनकेएस/

(Features ID: 156723) आगंतुक पटल : 185
Provide suggestions / comments
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Bengali
Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate