• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हर घर तिरंगा’ विषय पर नराकास स्तरीय निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह संपन्न

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2024 5:37PM by PIB Raipur

भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ विषय पर नराकास स्तरीय निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह, 10 दिसंबर 2024 को इस्पात भवन के द्वितीय तल सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक (डाकघर), दुर्ग संभाग श्री बी एल जांगड़े थे।

प्रतियोगिता के निर्णायकगण, संयुक्त महाप्रबंधक (राइट्स लिमिटेड भिलाई) श्री राकेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) श्री हरप्रीत सिंह एवं महाप्रबंधक (सीईटी-सेल भिलाई) श्री सौरभ कुमार राजा थे।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) एवं सचिव (नराकास) भिलाई-दुर्ग श्री सौमिक डे ने प्रस्तुत किया। उन्होंने हाल ही में नराकास, भिलाई-दुर्ग को वर्ष 2023-24 के लिए मध्य क्षेत्र का ‘नराकास राजभाषा सम्मान’ प्रथम पुरस्कार घोषित किये जाने पर बधाई दी। उन्होंने इस विशिष्ट एवं गौरवशाली उपलब्धि का श्रेय नराकास बिरादरी के समस्त हिंदी प्रेमियों, संस्थान प्रमुखगण एवं हिंदी अधिकारीगण को देते हुए, उनके प्रति आभार प्रेषित किया और कहा कि नराकास, भिलाई-दुर्ग में हिंदी का ध्वज सर्वदा ऊँचा रहे और इसमें आप सबका योगदान रहे, हम यही आशा करते हैं।

विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (जनसम्पर्क, संपर्क एवं प्रशासन) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सदैव ही सजग एवं गंभीर है। राष्ट्रीय अभियानों को सफल बनाने हेतु संयंत्र ने हमेशा ही हर संभव प्रयास किए हैं। हिंदी में कार्यव्यवहार को प्रोत्साहन तथा ‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आइए हम अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।

मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक (डाकघर) श्री बी एल जांगड़े ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा ही उत्कृष्टता की उज्जवल परंपरा को कायम रखा है। हिंदी में कार्यालयीन कामकाज को प्रोत्साहन तथा राष्ट्र के विकास में अत्यंत उपयोगी उत्पादों के निर्माण के साथ भिलाई सदैव ही एक ज़िम्मेदार उपक्रम बना हुआ है। आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि, आने वाले समय में भिलाई और भी नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा।

प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे प्रथम- व्याख्याता (शिक्षा विभाग,बीएसपी) श्री केदार नाथ सोनबेर, द्वितीय- लिपिक (बैंक ऑफ बड़ौदा) क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग सुश्री सिन्धुजा पाथुरी तथा तृतीय- उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी) सुश्री अमृता गंगराडे। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता– प्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी) श्री अलंकार समद्दार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (ब्लास्ट फर्नेस, बीएसपी) श्री किशोर कुमार साव, सीनियर टेक्नीशियन (राजहरा खदान, बीएसपी) श्री संतोष कुमार ठाकुर, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (वायर रॉड मिल, बीएसपी) श्री सुमन हाटी एवं वरिष्ठ अध्यापक (शिक्षा विभाग, बीएसपी) सुश्री वर्चला शर्मा रहीं।

कार्यक्रम में प्रतियोगिता के निर्णायकगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन - राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

---------


(रिलीज़ आईडी: 2082841) आगंतुक पटल : 6

Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate