खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नियुक्ति पत्र वितरण अभियान के अंतर्गत जम्मू में रोजगार मेला आयोजित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 24 JAN 2026 6:21PM by PIB Delhi

जम्मू 24 जनवरी: नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए राष्ट्रव्यापी रोजगार मेला कार्यक्रम के अंतर्गत आज जम्मू के पलौरा स्थित बीएसएफ के सीमावर्ती मुख्यालय में एक रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले का अठारहवां यह चरण था। इसे देश भर में 40  अन्य स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नव नियुक्त उम्मीदवारों को संबोधित किया।

जम्मू में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान ने की। उन्होंने जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों के नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

श्री पासवान ने युवा सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और समावेशी विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

सशस्त्र बलों की भूमिका को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा करने वाले सैनिक लोगों की शांति, सुरक्षा और खुशी सुनिश्चित करने के लिए बलिदान दे रहे हैं। उन्होंने अपने समर्पण से भारत को वैश्विक मंच पर एक सम्मानित और गरिमापूर्ण स्थान दिलाया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रोजगार मेला जैसी पहल केंद्र सरकार की पारदर्शी, योग्यता आधारित और भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती की गारंटी का एक सशक्त उदाहरण है। उन्होंने नव नियुक्त उम्मीदवारों से प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए ईमानदारी, समर्पण और राष्ट्रीय सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मेला सार्थक रोजगार के अवसर सृजित करने और संस्थागत भर्ती तंत्र को मजबूत करने के सरकार के मिशन को उजागर करता है।

श्री पासवान ने कहा कि समाज के हाशिए पर पड़े और उपेक्षित वर्गों को मुख्यधारा में लाना विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला जैसे सुनियोजित भर्ती अभियान न केवल रोजगार प्रदान करते हैं बल्कि युवाओं के लिए सम्मान, स्थिरता और दीर्घकालिक करियर के अवसर भी सुनिश्चित करते हैं।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, भर्ती एजेंसियों के प्रतिनिधी और नव नियुक्त उम्मीदवार शामिल हुए। उम्मीदवारों के परिवारजनों ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार सृजन की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की।

रोजगार मेला केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्तर की पहल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए।

सीमा सुरक्षा बल, पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक श्री सतीश खंडारे, बीएसएफ जम्मू के महानिरीक्षक श्री शशांक आनंद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

***

पीके/ केसी/ एसके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2218287) आगंतुक पटल : 73
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil