रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत–केन्या रक्षा प्रदर्शनी एवं सेमिनार के तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए रक्षा उत्पादन सचिव ने कहा– केन्याई रक्षा बलों को भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग की संभावनाओं का सक्रिय रूप से पता लगाना चाहिए


कुल 21 भारतीय रक्षा कंपनियों ने रक्षा क्षेत्र के विभिन्न आयामों में अपने विशिष्ट उत्पाद प्रोफाइल प्रदर्शित किए

संजीव कुमार ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केन्या के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

प्रविष्टि तिथि: 22 JAN 2026 9:46PM by PIB Delhi

रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार ने केन्या रक्षा बलों से भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग की संभावनाओं का सक्रिय रूप से पता लगाने का आग्रह किया। उन्होंने 21 जनवरी, 2026 को संपन्न अपनी तीन दिवसीय केन्या यात्रा के दौरान नैरोबी में आयोजित तीसरे भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी एवं सेमिनार को संबोधित किया। इस अवसर पर सचिव ने भारतीय रक्षा औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र की सुदृढ़ क्षमताओं को रेखांकित किया। उन्होंने आपसी सम्मान, विश्वास व सहयोग पर आधारित द्विपक्षीय रक्षा संबंधों एवं दीर्घकालिक मित्रता को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011EA5.jpg

यह संगोष्ठी 19 जनवरी को आयोजित हुई, जो दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग, सह-विकास और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक उच्च-स्तरीय मंच के रूप में कार्य करती है। प्रदर्शनी के दौरान 21 भारतीय रक्षा कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिनमें जहाज निर्माण, बख्तरबंद एवं सैन्य वाहन, यूएवी, मिसाइल प्रणाली, साइबर सुरक्षा, हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, दूरदर्शी उपकरण और अन्य सुरक्षा प्रणालियां शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में केन्या की रक्षा मंत्री सुश्री सोइपान तुया, केन्या रक्षा बलों के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जॉन एम. ओमेंडा, सेना कमांडर, डीएनएसआई और केन्या के रक्षा मंत्रालय के 50 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अपने मुख्य भाषण में रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी का यह तीसरा संस्करण नवंबर 2022 और जनवरी 2024 में आयोजित पूर्ववर्ती संस्करणों के सफल आयोजन पर आधारित है।

A group of people holding booksDescription automatically generated

रक्षा उत्पादन सचिव ने अपनी यात्रा के दौरान, केन्या के रक्षा मंत्रालय के प्रधान सचिव पैट्रिक मारिरू और केन्या रक्षा बलों के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जॉन एम ओमेंडा के साथ भी बैठकें कीं। इस दौरान रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की गई तथा द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार किया गया। पैट्रिक मारिरू के साथ हुई बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने भारत-केन्या रक्षा प्रदर्शनी एवं सेमिनार में भारतीय रक्षा कंपनियों की उत्साहजनक भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया। इस अवसर पर जहाज निर्माण एवं नौसैनिक प्रणालियों, भूमि प्रणालियों, यूएवी, मिसाइल प्रणालियों, हथियार, गोला-बारूद एवं विस्फोटक, बख्तरबंद तथा सैन्य वाहन, दूरदर्शी उपकरण, सुरक्षा प्रणालियों और साइबर सुरक्षा सहित प्रमुख रक्षा क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। यह भी उल्लेख किया गया कि केन्या रक्षा बल भाग लेने वाली भारतीय कंपनियों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित करेंगे।

Two men in suits holding a glass caseDescription automatically generated

लेफ्टिनेंट जनरल जॉन एम. ओमेंडा के साथ हुई चर्चा में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। इस दौरान रक्षा औद्योगिक साझेदारी, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, समुद्री रखरखाव एवं रक्षा निर्यात और रखरखाव सहायता के क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004WWDO.jpg

संजीव कुमार ने मोम्बासा स्थित केन्या शिपयार्ड लिमिटेड का भी दौरा किया और केन्या शिपयार्ड लिमिटेड तथा गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के शीघ्र एवं प्रभावी कार्यान्वयन पर बल दिया।

****

पीके/केसी/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2217545) आगंतुक पटल : 66
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu