रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना ने ठाणे स्थित सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन 'नीचे से खुलने वाले बिना इंजन के बजरे' के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

प्रविष्टि तिथि: 19 JAN 2026 6:24PM by PIB Delhi

मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे (एमएसएमई शिपयार्ड) के साथ 16 जनवरी 2026 को 03 x 200 टन 'नीचे से खुलने वाले बिना इंजन के बजरे' के निर्माण और डिलीवरी के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये है।

ये बजरे भारत सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं और इनका निर्माण इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के तहत किया जाएगा।

नौसेना ने इस अनुबंध के साथ, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) शिपयार्डों के विकास को प्रोत्साहित करने और मजबूत करने के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इससे मैरीटाइम इंडिया विज़न - 2030 के अनुरूप घरेलू जहाज निर्माण इको सिस्टम में अत्यधिक योगदान दिया जा सकेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(1)(2)G4PE.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(2)(3)L3MY.jpeg

***

पीके/केसी/वीके/केके 


(रिलीज़ आईडी: 2216258) आगंतुक पटल : 134
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi