सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सांख्यिकी में सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार–2026 के लिए


नामांकन आमंत्रित

प्रविष्टि तिथि: 16 JAN 2026 10:10AM by PIB Delhi

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सांख्यिकी के क्षेत्र में सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली में सुधार लाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शोध कार्यों में व्यक्तियों द्वारा किए गए विशिष्‍ट योगदान को मान्यता देना है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार वर्ष 2000 से हर दूसरे वर्ष सांख्यिकी के क्षेत्र में आजीवन योगदान और उपलब्धियों के लिए 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के प्रख्यात भारतीय सांख्यिकीविदों को प्रदान किया जाता है।

सांख्यिकी क्षेत्र में सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार–2026 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन/नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 है। पात्र उम्मीदवार स्वयं को नामांकित कर सकते हैं या संस्था द्वारा भी नाम प्रस्तावित किए जा सकते हैं।

यह पुरस्कार सांख्यिकी दिवस समारोह के दौरान 29 जून 2026 को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह शामिल हैं। इस समारोह में, पुरस्कार विजेता से उनके कार्य के महत्व की जानकारी देने के निलए एक सत्र आयोजित करने का भी अनुरोध किया जाएगा।

सांख्यिकी के क्षेत्र में सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार–2026 के लिए नामांकन/आवेदन आमंत्रित करने की सूचना सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर भी उपलब्ध है।

*****

पीके/केसी/एसएस/एम


(रिलीज़ आईडी: 2215231) आगंतुक पटल : 357
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil , Malayalam