राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 14 साल की लड़की के कथित अपहरण और बलात्कार का स्वतः संज्ञान लिया


आरोपियों में से एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है

राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो हफ़्ते के अंदर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई

प्रविष्टि तिथि: 15 JAN 2026 5:59PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 5 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक 14 साल की लड़की के अपहरण और बलात्कार की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। आरोपियों में से एक को उत्तर प्रदेश पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया जा रहा है।

आयोग ने पाया है कि अगर न्यूज रिपोर्ट की बातें सच हैं, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक गंभीर मामला है। इसलिए, उसने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

10 जनवरी 2026 को छपी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता को 5 जनवरी 2026 की रात को उसके घर के पास से अगवा किया गया था। उसे रेलवे लाइन के पास एक जगह ले जाया गया, जहां दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।    

बताया जा रहा है कि परिवार वाले पीड़िता को एफआईआर दर्ज कराने के लिए भीमसेन पुलिस चौकी ले गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। इसके बाद, परिवार वाले सचेंडी पुलिस स्टेशन गए, जहां कार में सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और बलात्कार, का मामला दर्ज किया गया।

***

पीके/केसी/एसकेएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2215039) आगंतुक पटल : 204
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu