उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन 14 से 15 जनवरी, 2026 तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे
प्रविष्टि तिथि:
13 JAN 2026 6:30PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन 14 और 15 जनवरी, 2026 को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे
उपराष्ट्रपति 15 जनवरी, 2026 को तिरुप्पुर में लोगों के साथ थाई पोंगल मनाएंगे।
बाद में, वे कोयम्बत्तूर में नव स्थापित केएमसीएच इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज और ओपीडी ब्लॉक तथा केएमसीएच मेडिकल कॉलेज पोस्टग्रेजुएट संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
उपराष्ट्रपति कोयम्बत्तूर के कोडिसिया हॉल में श्री रामकृष्ण अस्पताल के स्वर्ण जयंती समारोह और रामकृष्ण डेंटल कॉलेज और अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे।
****
पीके/केसी/एकेवी/केएस
(रिलीज़ आईडी: 2214308)
आगंतुक पटल : 164