संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय संचार मंत्री ने मध्य प्रदेश में नवीनीकृत एवं आधुनिक छह डाकघरों का उद्घाटन किया; शिवपुरी में 111 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा की

प्रविष्टि तिथि: 11 JAN 2026 7:09PM by PIB Delhi

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना के सांसद श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 8 से 11 जनवरी 2026 तक मध्य प्रदेश की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान राज्य में छह नवीनीकृत डाकघरों का उद्घाटन किया और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं जो डाक अवसंरचना को मजबूत करने, क्षमता निर्माण एवं समयबद्ध सार्वजनिक सेवा वितरण पर सरकार के निरंतर प्रयास को दर्शाती हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001G9BZ.jpg

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कत्थामिल में आयोजित समारोह में संचार एवं डोनर मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ने कोलारस, जगतपुरा, बादरवास, पिचोरे और कटाठमिल में सब-पोस्ट ऑफिस तथा सिटी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया। इन आधुनिक एवं उन्नत पोस्ट ऑफिसों में बेहतर ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध हैं और ये डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं जैसे डाक और पार्सल वितरण, बचत और बीमा योजनाएं, डिजिटल सेवाएं और वित्तीय समावेशन पहलों तक सहज पहुंच प्रदान करते हैं। नई अवसंरचनाओं से विशेष रूप से अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन क्षमता और सेवा पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि यह अवसर केवल आधुनिकीकृत डाक सुविधाओं का उद्घाटन ही नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण नीति घोषणा का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग वर्तमान में छह डाक प्रशिक्षण केंद्र संचालित करता है जिसमें सहारनपुर, वडोदरा, मैसूर, गुवाहाटी, मदुरै और दरभंगा शामिल हैं और ये प्रतिवर्ष लगभग 2,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षित करते हैं और अब तक लगभग 18,000 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री ने 111 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शिवपुरी में सातवें राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि प्रस्तावित केंद्र डाक प्रशिक्षण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा और शिवपुरी को सहारनपुर, वडोदरा, मैसूरु, गुवाहाटी, मदुरै और दरभंगा के साथ प्रमुख डाक प्रशिक्षण संस्थानों के मानचित्र पर स्थापित करेगा। ग्वालियर हवाई अड्डा परियोजना के समय पर पूरा होने का उल्लेख करते हुए श्री सिंधिया ने शिवपुरी प्रशिक्षण केंद्र को 8 से 12 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया और वरिष्ठ डाक अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे घोषणा किया कि उनकी अगली यात्रा के दौरान आधारशिला रखी जाएगी और निर्धारित समय सीमा में इसका उद्घाटन किया जाएगा।

शिवपुरी जिले के पिछोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने इंडिया पोस्ट की दो आगामी सेवाओं, स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48, के नामों की घोषणा भी की। ये सेवाएं क्रमशः 24 घंटे और 48 घंटे के अंदर गारंटीकृत डिलीवरी सुनिश्चित करेंगी जिससे डाक नेटवर्क में तेज, विश्वसनीय एवं समयबद्ध डिलीवरी के नए मानक स्थापित होंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002FXQF.jpg

केंद्रीय संचार मंत्री ने शिवपुरी जिले के पिछोर में एक नए उप-डाकघर की आधारशिला रखी

इस अवसर पर, श्री सिंधिया ने दो लाख रुपये की लागत से पुनर्निर्मित पिछोर उप-डाकघर का उद्घाटन किया और 1.11 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले नए उप-डाकघर भवन की आधारशिला रखी एवं भूमि पूजन किया।

डाक विभाग अपनी अवसंरचना के आधुनिकीकरण, अंतिम छोर तक संपर्क को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने और उत्तरदायी, सुलभ एवं कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0034I6L.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004XHUP.jpg

मध्य प्रदेश में कत्थामिल और कोलारस में नवीनीकृत डाकघर भवन

सोशल मीडिया लिंक:

https://x.com/JM_Scindia/status/2010284953091850466?s=20

https://x.com/JM_Scindia/status/2010262637310079058?s=20

https://x.com/JM_Scindia/status/2010005862786707667?s=20

***

पीके/केसी/एके/एसएस  


(रिलीज़ आईडी: 2213487) आगंतुक पटल : 143
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil