सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ज्ञान अर्थव्यवस्था का मापन

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 1:44PM by PIB Delhi

ज्ञान अर्थव्यवस्था को मापने के लिए एक ढांचा विकसित करने के उद्देश्य से 30 सितंबर 2025 को एक विचार-विमर्श कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, उद्योगों और नीतिगत विचारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में, अन्य बातों के अलावा, पारंपरिक ज्ञान सहित ज्ञान उत्पादों के संभावित वर्गीकरण के साथ ही ज्ञान अर्थव्यवस्था के विभिन्न घटकों के मात्रात्मक मूल्यांकन में डेटा स्रोतों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

ज्ञान अर्थव्यवस्था के प्रमुख घटकों की पहचान करने, ज्ञान-आधारित आर्थिक गतिविधियों के मूल्यांकन के लिए कार्यप्रणालियों की अनुशंसा करने और ज्ञान अर्थव्यवस्था संकेतकों को अन्य व्यापक आर्थिक और सामाजिक संकेतकों से जोड़ने आदि के लिए एक तकनीकी सलाहकार समूह (टीएजी) का भी गठन किया गया है। अब तक खर्च की गई राशि केवल विचार-विमर्श सत्रों और टीएजी बैठक के संचालन संबंधी व्ययों तक ही सीमित है।

यह जानकारी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज लोकसभा में दी।

****

 पीके/केसी/एके/केएस


(रिलीज़ आईडी: 2201558) आगंतुक पटल : 127
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu