ग्रामीण विकास मंत्रालय
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- III के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों का विस्तार
प्रविष्टि तिथि:
05 DEC 2025 5:48PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -पीएमजीएसवाई-III को वर्ष 2019 में शुरू किया गया था ताकि बसावटों को अन्य बातों के साथ-साथ, ग्रामीण कृषि बाजारों (जीआरएएम), उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों और अस्पतालों से जोड़ने वाले 1,25,000 कि.मी संपर्क मार्गों(थ्रु-रुट्स) और प्रमुख ग्रामीण सड़कों का समेकन/ सुदृढ़ीकरण किया जा सके। पीएमजीएसवाई-III के पूरा होने की प्रारंभिक समय-सीमा मार्च 2025 निर्धारित की गई थी। तथापि, विभिन्न राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर, सरकार ने जारी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा को मार्च 2026 तक बढ़ाने का अनुमोदन प्रदान कर दिया है। पीएमजीएसवाई-III के तहत 1,25,000 कि.मी. की कुल लक्षित लंबाई में से, कुल 1,22,393 कि.मी. सड़क लंबाई स्वीकृत की गई है और कुल लक्षित लंबाई में से देशभर में दिनांक 01.12.2025 तक 1,01,623 कि.मी. सड़क (83%) का निर्माण कर लिया गया है।
पीएमजीएसवाई-III के तहत ग्रामीण सड़कों के विस्तार ने स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और कृषि बाजारों तक पहुंच में काफी सुधार किया है, जिससे ग्रामीण परिवारों के लिए बड़े बदलाव हुए हैं जैसे कि आर्थिक अवसरों में वृद्धि, मृत्यु दर में कमी और जीवन की समग्र गुणवत्ता बढ़ोत्तरी। प्रमुख सुधारों में लोगों और वस्तुओं दोनों के लिए बाजारों तक आसान पहुंच, स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता से मृत्यु में कमी और स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाले प्रसवों की संख्या में वृद्धि और शिक्षा के अवसरों में वृद्धि शामिल हैं। पीएमजीएसवाई-III सड़कों के कारण स्कूलों में नामांकन में वृद्धि, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर प्रदायगी और कृषि एवं गैर-कृषि दोनों क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा मिलने की संभावना है। कई भारतीय राज्यों में पीएमजीएसवाई के एक व्यापक विश्व बैंक प्रभाव मूल्यांकन (2019) के अनुसार, ग्रामीण सड़कों में सुधार के कारण:
- लड़कियों के स्कूल नामांकन में 10% की वृद्धि हुई है,
- स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचने वालों की संख्या में 7% की वृद्धि हुई है,
- और गैर-कृषि रोजगार में लगे परिवारों के अनुपात में 15% की वृद्धि हुई है।
पीएमजीएसवाई-III के संबंध में एक मूल्यांकन अध्ययन राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) को सौंपा गया है। हालांकि, पीएमजीएसवाई पर अब तक किए गए विभिन्न निष्पक्ष मूल्यांकन अध्ययनों से निष्कर्ष निकला है कि इसने शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाई है, कृषि और गैर-कृषि दोनों क्षेत्रों में रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान की है, किसानों को फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सहायता की है आदि। पीएमजीएसवाई सड़कों ने बच्चों, विशेष रूप से बालिकाओं को प्राथमिक विद्यालय स्तर के बाद अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए सुलभ बनाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या में वृद्धि, वित्तीय निर्णय लेने में उनकी बढ़ी हुई भागीदारी और बाजार तक पहुंच में सुधार के साथ महिलाएं प्रमुख लाभार्थी रही हैं। यह योजना गरीबी उन्मूलन के संबंध में विभिन्न सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में भी सहायता करती है।
यह जानकारी ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
*****
MS
(रिलीज़ आईडी: 2199511)
आगंतुक पटल : 147