वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हथकरघा बुनकर

प्रविष्टि तिथि: 02 DEC 2025 2:55PM by PIB Delhi

हथकरघा संगठनों/बुनकरों, जिसमें हथकरघा बुनकर सहकारी समितियाँ भी शामिल हैं, को विभिन्न रियायतें, लाभ और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, वस्त्र मंत्रालय देश भर में निम्नलिखित योजनाओं को लागू कर रहा है:

  1. राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम
  2. कच्चा माल आपूर्ति योजना

उपरोक्त योजनाओं के तहत, कच्चा माल, उन्नत करघे और सहायक उपकरण, सौर प्रकाश इकाइयाँ, वर्कशेड का निर्माण, उत्पाद और डिजाइन विकास, तकनीकी और सामान्य बुनियादी ढाँचा, घरेलू/विदेशी बाजारों में हथकरघा उत्पादों के लिए विपणन सहायता, बुनकर मुद्रा योजना के तहत रियायती ऋण और सामाजिक सुरक्षा आदि के लिए वित्तीय सहायता/रियायतें प्रदान की जाती हैं।

वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय ने पिछले 5 वर्षों के दौरान देश भर के हथकरघा बुनकरों को लाभ पहुँचाने के लिए 356 लघु और 2 वृहद हथकरघा समूहों को मंज़ूरी दी है, 880 विपणन कार्यक्रमों का आयोजन किया है, 42,895 मुद्रा ऋण स्वीकृत किए हैं, 5,34,162 बुनकरों को पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई के तहत नामांकित किया है और 163 उत्पादक कंपनियाँ बनाई हैं।

पिछले पाँच वर्षों के दौरान हथकरघा क्षेत्र की योजनाओं के तहत लाभान्वित हुए हथकरघा बुनकरों की राज्य-वार संख्या, जिसमें पिछड़े क्षेत्रों के हथकरघा बुनकर भी शामिल हैं, का विवरण अनुबंध-I में दिया गया है।

यह जानकारी वस्त्र राज्य मंत्री श्री पबित्र मार्घेरिटा ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

अनुबंध-I देखने के लिए यहां क्लिक करें।

**************

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2197840) आगंतुक पटल : 27
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil